पत्नी से तलाक और बेटी से जुदा होकर बिखर गए थे मुकुल देव..

एक मुस्कुराता हुआ चेहरा एक चुलबुला अंदाज जिस किसी ने उन्हें देखा समझा बस वह उनके दिल में उतर गए सन ऑफ सरदार यमला पगला दीवाना और सलमान खान की जय हो जैसी फिल्मों से जो लाखों दिलों में जगह बनाकर गए वो मुकुल देव अब हमारे बीच नहीं रहे नमस्ते मेरा नाम दिव्यांशु है और आप देख रहे हैं.

नव भारत टाइम्स जय हो में सलमान के साथ उनकी स्क्रीन प्रेजेंस सन ऑफ सरदार में कॉमिक टाइमिंग और यमला पगला दीवाना में देसी मस्ती हर किरदार में मुकुल थे अलग खास और यादगार मुकुल के दोस्त विदुधारा सिंह और दीपशिख नागपाल ने बताया कि एक्टर ने बीते कुछ साल से खुद को सबसे दूर कर लिया था वो किसी से बात नहीं करते थे अपनी हेल्थ को लेकर भी किसी से कोई बात नहीं करते थे ऐसा लगता था कि मानो माता-पिता के निधन और तलाक ने उन्हें गहरा सदमा दिया था वो एकदम से अकेले हो गए थे विधु द्वारा सिंह ने मुकुल को याद करते हुए एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें मुकुल और विधु साथ में हैं और विदु कहते हैं ओए टोनी तु कोल्ड ड्रिंक पीकर मोटे हुई जा रहे हो.

और फिर मुकुल ने जिस तरह से जवाब दिया वो यूज़र्स को काफी पसंद आ रहा है दिल जीत रहा है ओ टोनी ओ यार कोल्ड ड्रिंक पी पी के तू मोटा हो ही जा रहा है भाई हां त आइसक्रीम खा के ठंडे क्यों नहीं होते ये मुस्कुराहट की हंसी अब हमें नहीं दिखाई देगी हंसाने के अंदाज में भी गहराई थी और गंभीर रोल में भी एक सच्चाई मुकुल देव का अभिनय कभी सिर पर नहीं चढ़ता था वह दिल को छू जाता था लेकिन अब यही हंसाने वाला रुला कर गया शनिवार 24 मई को बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री को गहरा झटका लगा टीवी और फिल्मों के मशहूर एक्टर मुकुलदेव अब हमारे बीच नहीं रहे.

54 साल की उम्र में नई दिल्ली में उन्होंने आखिरी सांस ली वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे और बीते कुछ दिनों से अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थी कहानी घर-घर की और कहीं दिया जले कहीं जिया जैसे टीवी शोज़ से मशहूर हुए मुकुल ने अपने करियर में 60 से ज्यादा फिल्मों में काम किया मुकुल देव का जन्म 17 सितंबर 1970 को नई दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ दिल्ली में पहले बड़े मुकुल देव के पिता हरिदेव असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर थी मां अनूप कौशल टीचर थी साल 2019 में मुकुल के पिता का निधन हुआ और फिर मां भी चल बसी.

फिल्म एक्टर राहुल देव उनके भाई हैं एक्टर के करीबी बताते हैं कि वह अपने माता-पिता से बहुत ही ज्यादा इमोशनल बॉन्ड शेयर करते थे खासकर पत्नी से तलाक और बेटी से जुदा होने के बाद मुकुल टूट से गए थे उन्होंने टीवी सीरियल्स वेब सीरीज और म्यूजिक वीडियोस में भी खूब काम किया उनकी मौत से इंडस्ट्री सदमे में है और सोशल मीडिया पर लोग श्रद्धांजलि दे रहे हैं साल 1996 जब दस्तक फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले मुकुल देव ने शिल्पा देव से शादी की उनकी एक बेटी सिया भी है लेकिन 2005 के करीब यह रिश्ता टूट जाता है.

मुकुल देव मुंबई में पाली हिल इलाके में परिवार के साथ रहते थे 2005 के आसपास ही यह खबर आई थी कि शिल्पा ने उन्हें छोड़ दिया है और अपनी 2 साल की बेटी सिया को अपने साथ लेकर गई हैं तब इंडिया फॉर्म्स की एक रिपोर्ट में कहा गया कि मुकुल अकेले रह रहे हैं उनके एक पड़ोसी ने बताया था कि हमें नहीं पता कि शिल्पा ने मुकुल को क्यों छोड़ा लेकिन दिल्ली जाने के बाद वो कभी वापस नहीं लौटी मुकुल के एक करीबी दोस्त ने उसी दौर में खुलासा किया था कि मुझे लगता है कि यह सब छोटी-छोटी बातों पर मतभेद से शुरू हुआ.

आप किसी एक को दोष नहीं दे सकते शादी को सफल बनाने के लिए दो लोगों की जरूरत होती है लेकिन अपनी शादी टूटने के बाद मुकुल देव काफी बदल गए वो शांत हो गए मुकुल को जानने वाले सभी मानते हैं कि जिंदगी ने मुकुल को एक के बाद एक कई सारे झटके दिए हालांकि उनकी एक्टिंग उनका करियर काफी अच्छा चल रहा था लेकिन पत्नी शिल्पा से तलाक और बेटी सिया से दूरी फिर माता-पिता के निधन के बाद वह अकेलेपन में डूबते चले गए शायद यही कारण है कि बीते 3 साल से वह पर्दे पर भी नजर नहीं आए उन्हें आखिरी बार साल 2022 में अंत द एंड फिल्म में देखा गया था मुकुल ने एक पुराने इंटरव्यू में कभी बताया था कि कैसे वह अपने माता-पिता के जरिए अफगानिस्तान की संस्कृति से रूबरू हुए.

एक्टर ने बताया था कि एंटरटेनमेंट की दुनिया से उनका पहला वास्ता तब पड़ा जब वह आठवीं क्लास में पढ़ते थे तब उन्होंने दूरदर्शन पर आयोजित होने वाले एक डांस शो में माइकल जैक्सन की नकल की थी यह उनकी पहली कमाई थी बचपन से ही डांसिंग में दिलचस्पी रखने वाले मुकुल एक प्रशिक्षित पायलट भी थे उन्होंने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी से पायलट की ट्रेनिंग ली थी एक्टिंग करियर शुरू करने से पहले उन्होंने बतौर पायलट एयरलाइन कंपनी में काम भी किया मुकुल देव ने फिल्मों से पहले 1996 में टीवी सीरियल मुमकिन से एक्टिंग डेब्यू किया था.

उसी साल डेब्यू फिल्म दस्तक भी रिलीज हुई उन्हें 2011 में रिलीज फिल्म यमला पगला दीवाना में उनकी भूमिका के लिए सातवां अमरीश पुरी अवार्ड मिला था मुकुलदेव के करियर की सबसे मशहूर फिल्मों में किला वजूद कोहराम मुझे मेरी बीवी से बचाओ यमला पगला दीवाना और आपने देखी ना हो यमला पगला दीवाना शायद ऐसा हो ही नहीं सकता सन ऑफ सरदार भी आर राजकुमार और जय हो जैसी फिल्में शामिल हैं जबकि टीवी पर अगर बात की जाए तो कहीं दिया जले कहीं जिया जो कि 2001 में आई कहानी घर-घर की प्यार जिंदगी है.

जैसे शोज़ के लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा एक्टर ने डांस रियलिटी शो कभी-कभी प्यार कभी यार में भी हिस्सा लिया उन्होंने 2006 में फियर फैक्टर इंडिया के पहले सीजन को होस्ट किया था तो यह है कहानी मुकुल देव की फिल्मों में जितने हसमुख थे असल जिंदगी में उतने ही सादे और शांत सह कलाकारों के लिए वह सिर्फ एक कलाकार नहीं थे.

वह एक दोस्त एक भाई और एक परिवार जैसे थे सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक हर कोई शोक में डूबा है एक ऐसा कलाकार चला गया जिसे लोग शायद नाम से कम लेकिन चेहरे और मुस्कान से कभी नहीं भूल पाएंगे उनकी एक्टिंग उनका ह्यूमर और उनकी इंसानियत हमेशा पर्दे पर और दिलों में जिंदा रहेगी.

Leave a Comment