परिणीति चोपड़ा ने कहा, राघव चड्ढा कभी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे..

राघव चड्डा कभी देश के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे। रोज सुबह वाइफ प्रणिती चोपड़ा से यह क्यों बुलवाते हैं पति राघव? सुनेंगे तो आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। जी हां, कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे प्रणति चोपड़ा और राघव चड्डा पहली बार एक साथ किसी शो पर साथ नजर आए हैं,

परिणति और राघव की शादी को डेढ़ साल हो गए हैं। लेकिन दोनों कभी इस तरह से एक दूसरे के साथ किसी मंच पर नहीं पहुंचे। लेकिन अब पहली बार पॉलिटिक्स और बॉलीवुड की यह जोड़ी कपिल शर्मा के शो पर पहुंची है और प्रणति राघव का यह वाला एपिसोड कपिल के शो का वन ऑफ द बेस्ट एपिसोड बन गया है,

पहली बार प्रणति और राघव ने अपनी बिहाइंड स्टोरी और शादीशुदा लाइफ को लेकर बड़े-बड़े खुलासे किए हैं। मेकर्स ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो के इस एपिसोड का प्रोमो रिलीज़ किया है। प्रोमो में कपिल शर्मा राघव से पूछते हैं कि इलेक्शन जीतना ज्यादा मुश्किल है या बीबी का दिल जितनातना। इस पर राघव बड़ा अच्छा जवाब देते हुए कहते हैं, इलेक्शन 5 साल में एक बार जीतना पड़ता है। बीवी का दिल हर घंटे जीतना पड़ता है,

राघव की यह बात सुनकर नवजोत सिंह सिद्धू भी कह उठते हैं कि पॉलिटिक्स सौतन होती है। फिर राघव शो पर एक पर्सनल खुलासा करते हुए बताते हैं कि परिणिती जो भी बोलती हैं, उसका उल्टा हो जाता है। राघव बताते हैं कि परिणति कहती थी कि वह कभी किसी नेता से शादी नहीं करेंगी,

लेकिन उनकी शादी एक नेता के साथ हो गई। राघव आगे बताते हैं कि अब मैं रोज सुबह उठकर इनसे बुलवाता हूं कि कहो राघव कभी भारत का प्रधानमंत्री नहीं बनेगा। यह सुनकर अर्चना सिद्धू और कपिल जोर-जोर से हंसने लगते हैं। कपिल परिणिती और राघव से पहली मुलाकात के बारे में पूछते हैं,

परिणति बताती हैं कि दोनों की मुलाकात लंदन में हुई थी और घर आते ही उन्होंने लैपटॉप खोलकर सबसे पहले राघव की हाइट चेक की थी। राघव और परी का यह वाला एपिसोड बहुत मजेदार होने वाला है। यह एपिसोड Netflix पर संडे को रिलीज किया जाएगा।

Leave a Comment