परेश रावल झूठे हैं! प्रियदर्शन का दावा, अक्षय कुमार ने दिए थे 10 करोड़ हेरा फेरी राइट्स के लिए..

आज के बाद परेश रावल भरोसे के लायक नहीं रह जाएंगे उन्होंने इतना बड़ा झूठ बोला है कि सुनकर आपकी नजरों में भी वह गिर जाएंगे अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस से 25 करोड़ का नोटिस मिलने के बाद परेश रावल ने अपना जवाब फाइल किया परेश ने बताया कि आखिर उन्होंने हेराफेरी 3 क्यों छोड़ी उनके वकील ने कई पॉइंट्स में पक्ष रखा और इसमें सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि अक्षय ने हेराफेरी फ्रेंचाइजी के राइट्स नहीं खरीदे हैं.

उनके और फिरोज नाडियाडवाला के बीच कानूनी जंग चल रही है फिरोज नाडियाडवाला जो कि हेराफेरी और फिर हेराफेरी के ओरिजिनल प्रोड्यूसर हैं उनकी तरफ से सबको कानूनी नोटिस मिला है परेश के मुताबिक उस नोटिस में कहा गया है कि हेराफेरी और उसके सभी किरदारों के राइट्स उनके पास हैं.

इसलिए कोई भी हेराफेरी से जुड़ा एंडोर्समेंट प्रोमो या एक्टिविटी नहीं कर सकता ऐसा करने पर कानून का उल्लंघन माना जाएगा परेश के मुताबिक यह नोटिस अक्षय सुनील उन्हें और फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन को भी मिला है जिसके बाद सवाल अक्षय पर खड़े हो गए थे कि बिना राइट्स खरीदे वो हेराफेरी 3 कैसे बना सकते हैं लेकिन अब हेराफेरी के डायरेक्टर प्रियदर्शन ने परेश के दावों को खारिज किया है.

मिड डे के साथ बातचीत में प्रियदर्शन ने इस पर रिएक्ट किया और कहा कि परेश रावल के इस तरह के आरोपों से वह परेशान हैं प्रियदर्शन ने उन रिपोर्ट्स को खारिज किया जिसमें कहा गया कि फिरोज नाडियार्डवाला के पास हेराफेरी फ्रेंचाइजी के आईपीआर राइट्स हैं प्रियदर्शन ने कहा कि अक्षय ने 10 करोड़ में हेराफेरी के राइट्स फिरोज नाडियार्डवाला से खरीदे थे अक्षय ने उन्हें एग्रीमेंट भी दिखाया था.

और सारे दस्तावेज देखने के बाद ही उन्होंने फिल्म डायरेक्ट करने के लिए हामी भरी थी इंटरव्यू में प्रियदर्शन ने कहा अक्षय ने फिरज़ से हेराफेरी फ्रेंचाइजी के पूरे अधिकार ₹1 करोड़ में खरीदे हैं जिन्होंने पहले दो पार्ट बनाए थे यह केवल हेराफेरी 3 के लिए नहीं है बल्कि पूरी फ्रेंचाइजी के लिए है मुझे पता है.

क्योंकि मैंने इसकी कागजी कारवाई देखी है अक्षय ने मुझे पेपर्स दिखाए हैं जिनमें साजिद नाडियाडवाला के राइट्स वाले भी पेपर हैं कागजात देखने के बाद मैंने इसे करने पर सहमति जताई थी इससे पहले परेश के वकील ने वह वजह बताई थी जिसके चलते उन्होंने हेराफेरी थ्री छोड़ दी इसमें कहा गया कि अक्षय ने उनसे एक लॉन्ग कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं कराया उनसे प्रमोशनल वीडियो जल्दबाजी में शूट कराया गया.

क्योंकि आईपीएल के फाइनल में इसे रिलीज किया जाना था और परेश को मांगने पर उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट और शूटिंग की डेटशीट भी नहीं दी गई इन वजहों में सबसे अहम बात यह थी कि अक्षय ने फिरोज़ से हेराफेरी के राइट्स ही नहीं खरीदे हैं अब परेश अपने ही खुलासे में फंस गए हैं अब देखना होगा कि वह क्या नया बहाना बनाते हैं हेराफेरी 3 छोड़ने का वेल आप क्या कहेंगे इस पर अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए.

Leave a Comment