शेफाली जरीवाला की मौत के बाद सबसे ज्यादा सुर्खियों में उनका एक इंटरव्यू है जो उन्होंने 10 महीने पहले पारस छावड़ा को दिया था। इस इंटरव्यू में पारस ने शेफाली की कुंडली देखकर अचानक उनकी मौत का संकेत दिया था। पारस ने शेफाली से कहा था,
कि तुम्हारी कुंडली में एक अचानक मोड़ या अप्रत्याशित घटना दर्ज है जो आगे चलकर अचानक मृत्यु का कारण बन सकती है। पारस का यह वीडियो आग की तरह फैल चुका है। पारस को उस वक्त सब ने हल्के में लिया लेकिन आज उनकी भविष्यवाणी सच होने के बाद सब उन्हें मान रहे हैं। शेफाली पहली शख्स नहीं है,
जिनके बारे में पारस ने भविष्यवाणी की और सच हो गई। पारस ने एक और एक्ट्रेस के तलाक के बारे में भविष्यवाणी की थी। उसका भी कुछ दिनों बाद तलाक हो गया था। पारस इन दिनों एक्टिंग से दूर रहकर अपना पडकास्ट शो करते हैं। जिसमें वो सेलिब्रिटीज को बुलाकर उनकी पर्सनल लाइफ और एस्ट्रोलॉजी की बातें करते हैं,
शेफाली के बाद पारस के शो में एक्ट्रेस कंगना शर्मा भी आई थी। कंगना ने तब शो में बताया था कि पारस ने उनके तलाक के बारे में पहले ही बता दिया था। लेकिन तब उन्हें भरोसा नहीं हुआ। लेकिन कुछ ही दिनों बाद उनका अपने पति से,
तलाक हो गया। पारस छाबड़ा की भविष्यवाणियों की यह वीडियोस वायरल हो रही हैं। लोग अचानक से उन्हें बहुत मानने लगे हैं। पारस टीवी के जाने-माने चेहरे हैं। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि पारस ने ज्योतिष की पढ़ाई की है और उनके पास बहुत ज्ञान है। पारस एमटीवी के शो स्प्लिट्स विला से आए थे,
इसके बाद उन्होंने कलर्स टीवी के कई शोज़ में काम किया। लेकिन उन्हें असली पहचान बिग बॉस 13 से मिली जिसमें वह शेफाली जरीवाला और सिद्धार्थ शुक्ला जैसे कंटेस्टेंट्स के साथ थे। अब पारस एक्टिंग से दूर रहकर ज्योतिष में अपना ध्यान लगा रहे हैं।