बॉलीवुड की सीनियर एक्ट्रेस नीना गुप्ता एक बार फिर अपने अंदाज को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। हाल ही में उन्होंने अपने 66वें जन्मदिन के मौके पर एक इवेंट में ऐसा आउटफिट पहना कि सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। जहां कुछ लोग उनके स्टाइल को उनकी उम्र के लिहाज से अनुचित बता रहे हैं। वहीं उनके चाहने वाले उनकी हिम्मत और आत्मविश्वास की जमकर तारीफ कर रहे हैं। दरअसल लीना गुप्ता मेट्रो एंड्रो फिल्म के टेरर लॉन्च इवेंट में पहुंची थी। जहां उन्होंने मीडिया के साथ केक काटा और अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर उन्होंने सफेद रंग का रन काफतान और गोल्डन,
ब्रा स्टाइल टॉप पहना था जो उनकी बेटी मसाबा गुप्ता के फैशन ब्रांड हाउस ऑफ मसाबा से था। उनका यह लुक कुछ लोगों को बेहद बोल्ड लगा और उन्होंने सोशल मीडिया पर नीना को ट्रोल करना शुरू कर दिया। ट्रोलर्स ने उन पर उम्र के हिसाब से कपड़े ना पहनने जैसे कमेंट्स किए। लेकिन इस आलोचना के बीच कई फैंस उनकी ढाल बनकर सामने आए। एक यूजर ने लिखा हम महिलाओं से आत्मविश्वासी बनने की उम्मीद करते हैं। लेकिन जब कोई महिला अपने हिसाब से जीती है तो उसे ही शर्मिंदा किया जाता है। वहीं दूसरे ने कहा मुद्दा कपड़ों का नहीं है बल्कि अपनी मर्जी से जीने का है। नीना,
गुप्ता पहले भी कई बार अपने बिंदास और बेबाक अंदाज से समाज के तय किए गए नियमों को तोड़ती रही हैं। चाहे वह निजी जिंदगी में बिना शादी के मां बनने का फैसला हो या फिर फिल्मों में पारंपरिक किरदारों से हटकर काम करना। नीना हमेशा अपनी शर्तों पर जीती आई.