अभिनेत्री नेहा मलिक के घर से नौकरानी ने चुराया 34.49 लाख रुपये का सोना..

फेमस एक्ट्रेस नेहा मलिक के घर से एक चौंकाने वाली खबर आई है नेहा के घर से ₹34 लाख के गहने चोरी हो गए हैं इस खुलासे के बाद मामला पुलिस तक जा पहुंचा है पुलिस ने नेहा की नौकरानी शहनवाज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद नौकरानी शहनाज घर से फरार हो गई थी टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक नेहा मलिक अंधेरी वेस्ट के चार बंगला इलाके में अडानी हाइट्स में रहती हैं.

उनके साथ उनकी मां भी इसी घर में रहती हैं उन्होंने इसी साल फरवरी महीने में नौकरानी शहनाज को अपने घर पर रखा था घटना के वक्त नेहा मलिक की मां मंजू मलिक घर पर मौजूद नहीं थी वो नौकरानी को घर में अकेला छोड़कर गुरुद्वारे जाने के लिए निकली थी पुलिस के मुताबिक अगले दिन शहनाज़ काम पर नहीं आई जब नेहा मलिक की मां ने उसे कॉल किया तो कई बार कॉल करने के बावजूद उसने फोन नहीं उठाया.

शक होने पर नेहा की मां ने अलमारी चेक की तो देखा उसमें से गहने गायब थे उन्होंने पूरा घर छान लिया लेकिन गहने कहीं नहीं मिले नेहा अपने गहने बेडरूम के एक लकड़ी के खुले दराज में एक थैली के अंदर रखती थी कई बार नौकरानी के सामने भी उन्होंने अपने गहने रखे थे नौकरानी शहनाज को अच्छी तरह से पता था कि नेहा और उनकी मां चीजें कहां रखती हैं गहने गायब होने के बाद नेहा और उनकी मां ने इसकी जानकारी अंबोली पुलिस को दी पुलिस ने शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली.

इसके बाद पुलिस ने कई जगहों पर दबिश दी नौकरानी शहनाज ज्यादा देर तक पुलिस की गिरफ्त से दूर नहीं रह पाई पुलिस ने आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया तलाशी लेने पर उसके पास ₹34 लाख के गहने बरामद हुए मुंबई में लगातार एक्टर्स के घर चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं बीते दिनों करीना कपूर और सैफ अली खान के घर में चोर ने घुसकर हमला कर दिया था जिसमें सैफ की जान जाते-जाते बची इससे पहले शिल्पा शेट्टी और सलमान खान की बहन अर्पिता के घर से भी गहने चोरी हुए थे.

और इनमें भी उनके घर के नौकरों का ही हाथ निकला नेहा मलिक जानीमानी एक्ट्रेस हैं वह मुसाफिर 2020 और पिंकी मैंगो जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं वो कई भोजपुरी फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी हैं नेहा के घर हुई चोरी लोगों के लिए भी एक सबक है घर के नौकरों पर पूरी नजर रखनी चाहिए उन्हें घर पर कभी अकेला नहीं छोड़ना चाहिए.

Leave a Comment