क्या जरूरत थी ऐसा करने की नेहा कक्कड़? ऐसी भी क्या मजबूरी थी कि गाने को वायरल करने के लिए इतनी गिरी हुई हरकत करनी पड़ गई? यह हम नहीं वो लोग कह रहे हैं जिन्होंने नेहा कक्कड़ और उनके भाई टोनी कक्कड़ के इस नए गाने का वीडियो देखा है। अब नेहा कक्कड़ को इंडियन आइडल के जज से हटाने की मांग की जा रही है। जिन भाई बहन को जागरण में माता के गाने गाने से सफलता मिली,
भजनों के जरिए जिन्होंने सक्सेस का स्वाद चखा। आज वह भाई-बहन इस हद पर उतर आए हैं कि उनके गाने को देखकर लोगों की निगाहें शर्म से झुक गई हैं। दरअसल नेहा कक्कड़ और उनके भाई टोनी कक्कड़ का एक नया गाना आया है। आते ही इस गाने पर बड़ा विवाद हो गया है। ना सिर्फ विवाद बल्कि पहली बार ऐसा हुआ है कि लोग कहने लगे हैं कि इस गाने को डिलीट कर दिया जाना चाहिए। टोनी और नेहा कक्कड़ के इस नए गाने का नाम लॉलीपॉप है। 2 मिनट 31 सेकंड के इस गाने में लगभग 80% म्यूजिक और 20% लिरिक्स हैं,
लेकिन गाने का सबसे विवादित सीन है नेहा कक्कड़ का यह स्टेप जिस पर सारा विवाद हो रहा है। गाने में जिस तरह से नेहा इस स्टेप को कर रही हैं, इस पर ज्यादातर लोगों की आपत्ति है। सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि नेहा के फैंस भी यह कहने को मजबूर हो गए हैं कि ऐसा करने की क्या जरूरत थी। मीम्स पेज पर इस गाने का काफी मजाक उड़ रहा है। बड़ी-बड़ी नामचीन हस्तियों ने इस पर नेहा को कड़ी फटकार लगाई है,
पदम श्री से सम्मानित सिंगर मालिनी अवस्थी ने अपने ट्वीट में लिखा है Sony टीवी को इस पर जवाब देना चाहिए कि वह किस आधार पर इतने सालों से नेहा कक्कड़ को जज के रूप में साइन करते हैं। शो पर मासूम बच्चे टैलेंट दिखाने के लिए आते हैं और आप लोग नेहा जैसे लोगों को जज के तौर पर रखते हैं। इन बच्चों के सामने ऐसे जज होने चाहिए जो समाज के लिए रोल मॉडल हो। नेहा कक्कड़ और उनकी अपमानजनक घटिया हरकतें निंदनीय हैं,
एक और सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है जबरन डाले गए हुक्स भद्दे क्रिंजी बोल और सिर्फ चौंकाने के लिए की गई परफॉर्मेंस का सहारा लेने लगते हैं। बेहद शर्मनाक और अश्लील तरीके से पेश किया गया है। एक और यूजर ने कमेंट किया है जब आपकी बेटी में सुषमा स्वराज जी, निर्मला सीतारमण जी, अवनी चतुर्वेदी, मिताली राज, साइना नेहवाल, हिमा दास, उषा किरण जैसी महान हस्तियों को बनाने की क्षमता हो तो उसे इजाजत देना, प्रेरित करना, उकसाना,
दबाव डालना या समर्थन देना कि वह नेहा कक्कड़ जैसी बने। यह सही दिशा नहीं हो सकती। कई और यूज़र्स ने भी नेहा को कड़ी फटकार लगाई है। हालांकि नेहा का विरोध इससे पहले भी कई बार हुआ है। लेकिन इस बार मामला थोड़ा ज्यादा संगीन हो गया है। यही वजह है कि टोनी और नेहा के इस गाने पर व्यूज भी काफी कम आ रहे हैं। वेल, आपका क्या कहना है इस पर? अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए और ज्यादा ऐसी अपडेट्स के लिए.