सोनाक्षी सिन्हा की इस हरकत की वजह से सब ने की उसकी तुलना मुस्कान से..

बॉलीवुड इंडस्ट्री का अक्सर देखा गया है कि देश के जो सेंसिटिव मुद्दे होते हैं उन पर इनका बहुत ही गैर जिम्मेदाराना व्यवहार आता है और ऐसा ही कुछ किया है अब सोनाक्षी सिन्हा ने। आपको याद हो तो कुछ महीने पहले साहिल का मर्डर केस हुआ था,

जिसमें सामने आया कि कैसे पत्नी मुस्कान ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या करके उसके बॉडी के टुकड़े करके नीले ड्रम में डाल दिया और उसे सीमेंट से सील करने की कोशिश की। इस केस ने काफी सुर्खियां बटोरी थी और सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस केस पर मजेदार मीम्स बनाए थे,

जो कि बहुत ही गैर जिम्मेदाराना व्यवहार था और असंवेदनशील था। अब यही हरकत की है एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने। सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टा अकाउंट से एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो भाप लेती नजर आ रही है क्योंकि उन्हें वायरल हो गया है। लेकिन इस दौरान कुछ चीजें नोटिस करने वाली है,

वो यह कि सोनाक्षी ने सिर पर येलो टॉवल डाला हुआ है और जो उनके भाप लेने का इक्विपमेंट है वह ब्लू कलर का है। सोनाक्षी सिन्हा की इस पिक्चर को देखकर एकाएक मुस्कान रस्तोगी की याद आती है क्योंकि मुस्कान रस्तोगी को जब पुलिस ने पकड़ा था तब उसने भी सिर पर येलो चावल डाली हुई थी और नीले ड्रम में उसने अपने पति को काट कर डाला था। बस यह नीला वेपराइजर और सोनाक्षी का यह पीला टॉवल सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है,

और कई लोगों ने सोनाक्षी सिन्हा को बुरी तरह स्लैम किया है और कहा है कि इस तरह के अपराधिक केसेस या इस तरह से मर्डर वाले केसेस का मजाक उड़ाना बहुत ही गैर जिम्मेदाराना व्यवहार है। सोनाक्षी सिन्हा एक पब्लिक फिगर है लेकिन उनसे उम्मीद नहीं थी ऐसे संवेदनशील केसेस का भी वो चंद व्यूज और फॉलोअर्स बटोरने के लिए मजाक और मीम बनाएगी.

Leave a Comment