कुछ दिनों पहले इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हुई जहां आमिर खान के घर से पुलिस की गाड़ियां निकल रही थी। आमतौर पर जब किसी एक्टर के घर पर पुलिस आती है तो इसे अच्छा संकेत नहीं माना जाता। इसलिए लोग यह सोचने लगे कि आमिर ने ऐसा क्या किया कि उनके घर इतने सारे पुलिस वाले पहुंच गए,
वो भी एक दो नहीं बल्कि तीन वेंस में बैठे हुए 25 ऑफिसर्स। अटकलें लगने लगी। मगर अब यह पूरा मामला सामने आया है। आमिर के घर पुलिस खुद नहीं पहुंची थी। उन्हें आमिर ने ही बुलाया था। अब जाकर यह मामला साफ हुआ है। न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के मुताबिक ये सभी लोग प्रोबेशनरी आईपीएस ऑफिसर्स हैं। यानी ऐसे नए नवेले पुलिस वाले जिनकी ट्रेनिंग चल रही है। इन ऑफिसर्स को आमिर से मिलवाने लाया गया था,
ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि आमिर की आइकॉनिक फिल्म सरफरोश से यह सभी ऑफिसर्स काफी इंस्पायर हुए हैं। इस फिल्म में आमिर ने खुद भी एक आईपीएस ऑफिसर का किरदार निभाया था। इसलिए जब इन ऑफिसर्स ने आमिर से मिलने की इच्छा जताई तो उन्होंने सबको अपने घर बुला लिया। वैसे यह पहला मौका नहीं है जब आमिर ट्रेनी पुलिस ऑफिसर्स से मिले हो। समय-समय पर वो ऐसे मीट एंड ग्रीट्स करते रहते हैं,
1999 में जब सरफरोश रिलीज हुई थी तब भी कई पुलिस ऑफिसर्स ने उनसे मिलने की इच्छा जताई थी। आमिर तब भी उनसे खुशी-खुशी मिलने गए थे। इसके बाद से तो जैसे सिलसिला ही चल पड़ा। आमिर आज भी पुलिस ऑफिसर्स से नियमित तौर पर मिलते रहते हैं। सरफरोश को आमिर के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में गिना जाता है। जॉन मैथ्यू के डायरेक्शन में बनी इस मूवी में आमिर के अलावा नसीरुद्दीन शाह, सोनाली बेंद्रे, मकरंद देश पांडे और मुकेश ऋषि जैसे एक्टर्स ने काम किया था,
इस फिल्म को कारगिल युद्ध से ठीक पहले रिलीज़ किया था। बेहतरीन स्क्रीन राइटिंग और टेररिज्म वाले प्लॉट के कारण इसे बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सक्सेस भी देखने को मिली थी। सरफरोश को नेशनल अवार्ड और फिल्म फेयर अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था। यह जानकारी आपके लिए जुटाई थी मेरे साथी शुभांजल। ने हूं गरिमा। आप देख रहे हैं.