जिस ‘पान पसंद’ केन्डी का पूरा देश था दीवाना, वो 82 साल पुरानी कंपनी मुकेश अम्बानी ने खरीदी, इतने करोड़ में…

भारत और एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी के पास आज चीजों की कोई कमी नहीं है, उनके पास कई कंपनियां भी हैं और अब मुकेश अंबानी की इस लिस्ट में एक और कंपनी का नाम जुड़ गया है, दरअसल रिलायंस रिटेल वेंचर्स की एफएमसीजी कंपनी रिलायंस कस्टमर प्रोडक्ट्स है। उन्होंने रावलगांव शुगर फार्म का कन्फेक्शनरी व्यवसाय भी खरीदा है

जानकारी के लिए बता दें कि यह बिजनेस डील 27 करोड़ रुपये में हुई है, वहीं इसके मुताबिक अब निर्भरता का अधिकार इस कंपनी के ट्रेडमार्क, रेसिपी और बौद्धिक संपदा अधिकारों पर होगा.

रावलगांव ने शुक्रवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है। उद्योगपति बालचंद हीराचंद ने वर्ष 1933 में महाराष्ट्र के नासिक जिले के रावलगाँव गाँव में एक चीनी मिल की स्थापना की। उसी साल 1942 में कंपनी ने रावलगांव ब्रांड के तहत टॉफी का निर्माण शुरू किया और कंपनी के पास पान फाम, मैंगो फूड और कॉफी ब्रेक जैसे ब्रांड हैं।

आपको बता दें कि रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स अधिग्रहण और साझेदारी के जरिए तेजी से विस्तार कर रहा है, इसलिए रावलगांव का अधिग्रहण उसके एफएमसीजी पोर्टफोलियो का भी विस्तार कर रहा है।

इसी कंपनी के पास पहले से ही Campa, Toffeeman और Rascic जैसे ब्रांड हैं। एफएमसीजी कंपनियां उपभोक्ता बाजार में अधिकतम हिस्सेदारी हासिल करने के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही हैं और अधिक उपभोक्ताओं तक पहुंचने के लिए अन्य कंपनियों का अधिग्रहण कर रही हैं। हालाँकि, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने अभी तक इस डील को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है, इसलिए जानकारी में कहा गया है कि संगठित और असंगठित उद्योग के खिलाड़ियों से बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण रावलगांव की बाजार हिस्सेदारी में लगातार गिरावट आ रही थी और यह है। कंपनी ने अपना कन्फेक्शनरी व्यवसाय बेचने का निर्णय क्यों लिया?

Leave a Comment