बॉलीवुड के फिटनेस क्वीन मलाइका अरोड़ा एक बार फिर सुर्खियों में है और इस बार वजह उनके फैशन और पर्सनल लाइफ को लेकर नहीं बल्कि उस रूमर्ड बॉयफ्रेंड की है जिसमें उनका नाम हर्ष मेहता के साथ जोड़ा जा रहा है। हाल ही में जब उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर इस शख्स के साथ बाहर निकलते स्पॉट किया गया,
इसी के बाद से सोशल मीडिया पर दोनों के डेटिंग रूमर्स तेजी से वायरल हो रहे हैं। आइए जानते हैं आखिर कौन है हर्ष मेहता। हर्ष मेहता की उम्र 33 साल बताई जा रही है और वह मुंबई के रहने वाले हैं। वो मलाइका अरोड़ा से करीब 17 साल छोटे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक हर्ष एक अमीर फैमिली से आते हैं और हीरो के बिजनेस से जुड़े हुए हैं,
उनके पास करोड़ों की प्रॉपर्टी होने की भी खबरें सामने आई हैं। हालांकि दूसरी ओर कुछ रिपोर्ट्स यह भी दावा कर रही हैं कि हर्ष मेहता मलाइका अरोड़ा के मैनेजर भी हो सकते हैं। बता दें हर्ष की प्रोफेशनल लाइफ को लेकर अभी तक कोई कंफर्म जानकारी सामने नहीं आई है। एयरपोर्ट स्पॉटिंग पहली बार नहीं है। इसके पहले भी दोनों एक साथ मस्ती करते नजर आ चुके हैं,
एंड्रिक इगलेस के कॉन्सर्ट में दोनों साथ दिखे थे। जिसके वीडियोस और तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। हालांकि अभी तक मलाइका और हर्ष दोनों में से किसी ने भी अपने रिलेशन पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है। फिलहाल इस खबर पर आपको क्या कहना है? नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर लिखकर बताएं।