सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रही है। यह वीडियो एक एनजीओ या एक ओल्ड एज होम की है और इस वीडियो में एक एजेड लेडी नजर आ रही है। यह लेडी जो बहुत बुरे हालत में गंदे कपड़ों में मेट्रो के पास पाई गई या अपने आप को मशहूर क्रिकेटर सलीम दुरानी की पत्नी बताती है और यह भी कहती है कि कुछ समय पहले तक वो दुबई में एयरलाइंस चला रही थी। लेकिन वो एयरलाइंस बंद हो गया। इतना ही नहीं इस लेडी ने यह भी दावा किया है,
कि इनके पास अपना एक बंगलो था। उस बंगलो को इन्होंने बेच दिया और उसके बाद से यह इधर-उधर ही रह रही है। यह लेडी जिन्होंने खुद को सलीम दुरानी की वाइफ बताया है और अपना नाम रेखा श्रीवास्तव बताया है। यह कुछ एनजीओ के लोगों को बेलापुर मेट्रो स्टेशन के पास मिली। बहुत ही खराब हालत में यह लेडी थी। इन्हें एनजीओ लाया गया। वहां पर इनकी देखरेख की गई। इन्हें खाना खिलाया गया। इन्हें नहलाया गया। इन्हें रेडी किया गया और एक बार फिर इनसे पूछा गया कि यह कौन है,
और क्या है तो फिर से यह खुद को सलीम दुरानी की सलीम दुरानी वाइफ ही बताती है और यह भी कहती है कि सलीम दुरानी बहुत बड़े क्रिकेटर थे। उन्होंने एक टाइम पर अपने पति के साथ बहुत ऐशो आराम वाली जिंदगी देखी है। काफी रॉयल लोग जो है वह उन्हें बुलाया करते थे अपने पार्टीज में और उनकी पार्टीज की शान हुआ करते थे इनके पति सलीम दुरानी। आपको बता दें कि सलीम दुरानी मशहूर क्रिकेटर थे,
और एक टाइम पर उनके लिए कहा जाने लगा था कि ऑडियंस की डिमांड पर सलीम दुरानी मारते हैं। वी वांट सिक्सर फ्रॉम सलीम दुरानी। सलीम दुरानी की डेथ ईयर 2023 में हुई। एक लंबी बीमारी से वह झूझ रहे थे और उसके तहत उनकी डेथ हो गई। बताया जाता है कि सलीम दुरानी का जो परिवार है वह जामनगर में रहता है। लेकिन परिवार में से आखिर सलीम दुरानी की पत्नी रेखा श्रीवास्तव की हालत ऐसी कैसे हुई?
रेखा श्रीवास्तव के पास घर क्यों नहीं है?कहां है उनके बच्चे? और अगर उनके बच्चे हैं तो वह बच्चे उन्हें अपने साथ क्यों नहीं रख रहे हैं? इस वीडियो को देखने के बाद लोग यही सवाल कर रहे हैं। एक पोस्ट में यह भी कहा गया है कि सलीम दुरानी के बच्चों ने अपनी मां को ही जायदाद से बेदखल कर दिया। घर से निकाल दिया और उन्हें सड़कों पर इस तरह से रहने के लिए मजबूर कर दिया। हालांकि रिपोर्ट्स यह भी बता रही है,
कि सलीम दुरानी की जितनी भी इंफॉर्मेशन इंटरनेट पर मौजूद है उसमें कहीं भी रेखा श्रीवास्तव नाम की लेडी का जिक्र नहीं है। उनकी वाइफ कौन थी या रेखा श्रीवास्तव ही उनकी वाइफ थी। इस तरह की कोई भी डिटेल मौजूद नहीं है और ना ही रेखा श्रीवास्तव के साथ सलीम दुरानी की कोई फोटो इंटरनेट पर मौजूद है। ऐसे में अब इस लेडी की बात पर ट्रस्ट करना थोड़ा मुश्किल हो रहा है। कई लोग यह भी कह रहे हैं कि हो सकता है कि लेडी को कोई मानसिक बीमारी हो और उसी के चलते वह इस तरह की बात कर रही है,
लेकिन वीडियो में क्लियरली नजर आता है कि लेडी से दो बार पूछा जाता है कि आप किसकी वाइफ हैं और वह बिना अटके सलीम दुरानी की वाइफ बताती है खुद को और अपने पति के बारे में जिक्र करती है। तो जिस तरह से लेडी के आंसर्स एकदम क्लियर कट आ रहे हैं बिना किसी रुकावट के। उससे यह लग रहा है कि लेडी जो है वो सच बोल रही है और अब सोशल मीडिया पर लोग बस यही चाहते हैं कि अगर वाकई में यह सलीम दुरानी की वाइफ है तो इन्हें इनके घर वालों से मिलवाना चाहिए या फिर घर वालों से पूछना चाहिए कि यह लेडी कौन है?