एक्टर सतीश शाह और उनकी पत्नी मधु शाह की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है। सतीश शाह एक तरफ़ा प्यार में पागल थे, लेकिन मधु तैयार नहीं थी। अपनी कॉमेडी के जरिए लाखों लोगों के दिलों में उतरने वाले सतीश शाह को पहली ही नजर में मधु से प्यार हो गया था,
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहली बार सतीश शाह की मुलाकात मधु शाह से सिपटा फिल्म फेस्टिवल में हुई थी। एक्टर की मानें तो उन्हें पहली ही नजर में मधु से प्यार हो गया था। सतीश शाह ने मधु से प्रेम निवेदन किया तो शुरुआत में उन्हें मना कर दिया था। जाने भी दो यारों मैं हूं ना और मुझसे शादी करोगी जैसी फिल्मों में अपने आप ससरणीय अभिनय के लिए लोकप्रिय सतीश शाह ने हार नहीं मानी,
और दूसरी बार भी प्रेम निवेदन किया जवाब फिर मिला नहीं लेकिन सतीश शाह ने हार नहीं मानी। तीसरी बार में एक्टर को सफलता मिली। तीसरे प्रणय निवेदन में सतीश शाह के लिए मधु का दिल पिघल गया। इससे पहले सतीश शाह ने फिल्म साथ-साथ 1982 की शूटिंग के दौरान दोबारा कोशिश की,
दूसरी बार भी उन्हें मना कर दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तीसरे प्रस्ताव पर मधु ने उन्हें अपने माता-पिता से मिलने के लिए कहा। मधु के माता-पिता को मना लेने के बाद दोनों ने सगाई कर ली। सगाई के 8 महीने बाद वर्ष 1972 में सतीश और मधु शादी के बंधन में बंध गए।