कृति ने टाली अपनी शादी, उठा ली छोटी बहन के शुभ विवाह की जिम्मेदारी। लग्जरी होटल, डिजाइनर लहंगा। नपुर की शादी में कृति दोनों हाथों से लुटा रही पैसा। उदयपुर के रॉयल होटल में 3 दिन तक चलेंगे नपुर और स्टेवन की शादी के फंक्शनंस, जानिए कितना आएगा खर्चा। कृति सेनन के घर में जल्द ही शादी की शहनाइयां बजने वाली हैं। नहीं कृति की नहीं बल्कि उनकी छोटी बहन नपुर सेनन की। जहां फैंस कृति को दुल्हन बनते देखने का इंतजार कर रहे थे। वहीं बड़ी बहन की बजाय पिया घर जाने को तैयार है उनकी छोटी बहन नपुर सेनन। साफ है कि अपनी शादी की प्लानिंग को फिलहाल साइड में रखकर कृति ने बहन नपुर की शादी की पूरी जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठा ली है,
इस शादी के लिए दोनों परिवार ऑलरेडी उदयपुर पहुंच चुके हैं। बुधवार को नपुर स्टेबिन, उनके पेरेंट्स कृति और उनके बॉयफ्रेंड कबीर सभी को मुंबई के प्राइवेट एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। यह सभी चार्टेड फ्लाइट से उदयपुर रवाना हुए हैं। राजस्थान की शान झीलों की नगरी उदयपुर में होने जा रही इस शादी ने पहले ही खूब सुर्खियां बटोर ली है। और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अपनी लाडली छोटी बहन की शादी को उनकी जिंदगी का सबसे यादगार लम्हा बनाने के लिए कृति कोई कमी नहीं छोड़ रही है। दोनों हाथों से कृति दिल खोलकर पैसा लुटा रही है,
जिसका अंदाजा आप नपुर और स्टेबिन के वेडिंग वेन्यू से ही लगा सकते हैं। जानकारी के मुताबिक कृति ने अपनी बहन की शादी के लिए चुना है उदयपुर का मशहूर फेयर माउंट उदयपुर पैलेस होटल जो कि एक प्रीमियम फाइव स्टार होटल और पैलेस स्टाइल रिसोर्ट है और अपनी लग्जरी और शाही अंदाज के लिए जाना जाता है। यह होटल ऐतिहासिक महलों की तरह दिखने वाला रॉयल वेन्यू है। जहां अक्सर हाई प्रोफाइल वेडिंग्स और बड़े इवेंट्स होते हैं। लगभग 245 से ज्यादा शानदार कमरे और स्वीट्स वाले इस रॉयल होटल में एक रात ठहरने का किराया ही लगभग ₹1 लाख तक है,
बताया जा रहा है कि नपुर और स्टेविन की शादी के फंक्शन पूरे 3 दिनों तक चलेंगे। फेयरम उदयपुर पैलेस में एक रात का किराया ही लाखों रुपए बताया जा रहा है। ऐसे में तीन दिन का पूरा वेडिंग पैकेज करोड़ों में पहुंचना तय माना जा रहा है। इन तीन दिनों में मेहंदी, संगीत, हल्दी और ग्रैंड वेडिंग सेरेमनी जैसे कई शानदार इवेंट्स रखे गए हैं। हर फंक्शन को एक अलग थीम में सजाया जाएगा ताकि हर पल यादगार बन सके। खास बात यह है कि इस पूरी शादी में कृति दोनों हाथों से पैसा लुटा रही हैं। लग्जरी होटल से लेकर डेकोरेशन, मेहमानों की मेहमान नवाजी और सिक्योरिटी तक हर चीज को बेहद हाई क्लास रखा गया है। ऐसे में जाहिर है इस ड्रीम वेडिंग में खूब खर्चा होने वाला है,
सिर्फ वेन्यू और वेडिंग ही नहीं कृति ने अपनी बहन के वेडिंग आउटफिट्स के लिए भी इंडस्ट्री के सबसे महंगे डिज़र को चुना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नपुर अपनी शादी में डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा का कस्टम मेड आउटफिट पहनने वाली हैं। नपुर के लिए खासतौर पर डिज़ाइनर लहंगे और आउटफिट्स तैयार कराए गए हैं। हर फंक्शन के लिए अलग-अलग लुक प्लान किया गया है जिसकी कीमत लाखों रुपए में है। कृति खुद भी शादी में स्टाइल और ग्रेस का तड़का लगाने वाली है। हर फंक्शन में कृति का लुक अलग होगा और उनके आउटफिट्स भी मनीष मल्होत्रा ने ही तैयार किए हैं,
यह शादी काफी इंटिमेट होने वाली है। लेकिन कृति के कई बॉलीवुड फ्रेंड्स इस शादी में शामिल हो सकते हैं। अब बात करें खर्चे की तो सूत्रों की मानें तो नपुर और स्टेवन की शाही शादी पर कुल खर्चा 8 से ₹12 करोड़ तक पहुंच सकता है। होटल बुकिंग, डेकोरेशन, कपड़े, ज्वेलरी, गेस्ट मैनेजमेंट और सिक्योरिटी हर चीज में लग्जरी का पूरा ध्यान रखा गया है। कृति के लिए यह शादी सिर्फ एक इवेंट नहीं बल्कि बहन के लिए एक सपना है जिसे वह पूरे दिल से पूरा कर रही हैं। यही वजह है कि अपनी शादी की प्लानिंग को फिलहाल टालकर उन्होंने नपुर की खुशियों को सबसे ऊपर रखा है.