हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र से लव मैरिज तो कर ली लेकिन शादी के बाद भी दोनों के रिश्ते को काफी टफ समय देखना पड़ा क्योंकि हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के साथ दूसरी शादी की थी धर्मेंद्र दो परिवारों के बीच बैलेंस किया करते थे और यही कारण रहा कि कई बार धर्मेंद्र हेमा मालिनी के साथ नहीं रहे हेमा मालिनी को बेटियों की परवरिश अकेले भी करनी पड़ी शादी होने के बावजूद धर्मेंद्र से दूर रहने के मामले में हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था.
हेमा मालिनी ने कहा कि कोई भी इंसान यह नहीं चाहेगा कि उसे अपने पति से दूर रहना पड़े लेकिन जिस माहौल में हमारी शादी हुई कई ऐसे सरकमस्टेंसस बने जहां पर मुझे अलग रहना पड़ा अकेले रहना पड़ा लेकिन धर्मेंद्र हमेशा मेरे और मेरे बच्चों के लिए रहे मुझे ना इस बात के लिए पछतावा है और ना ही इस बात के लिए दुख होता है क्योंकि मैं अपने लिए जी अपने बच्चों के लिए जी और मुझे विश्वास है कि मैंने मेरे बच्चों को अच्छी परवरिश दी है बात करें धर्मेंद्र की तो चाहे वह हमारे साथ रहे ना रहे लेकिन वह हमेशा एक केयरिंग और सपोर्टिव फादर रहे हैं.
उन्हें अपने बच्चों के फ्यूचर की हमेशा चिंता रही है उसे कैसे सिक्योर किया जाए उसके लिए उन्होंने हमेशा सोचा है इसके अलावा धर्मेंद्र चाहते थे कि बच्चों की शादी बिल्कुल सही एज में हो जाए और मैं उन्हें बस यही कहा करती थी कि जब राइट टाइम होगा तो इन्हें सही लाइफ पार्टनर मिल ही जाएगा और शादी भी हो जाएगी और यह हुआ भी धर्मेंद्र की दोनों बे बेटियों की शादियां राइट टाइम पर हुई हालांकि ऐशा देओल अब सिंगल है हाल ही में ऐशा अपने पति भरत तख्तानी से सेपरेट हुई.