8 साल पहले जिगर मोदी ने छोड़ दिया था साथ निभाना साथिया का साथ गजब की पॉपुलर भी विशाल सिंह को नहीं आई थी रास हिट शो को बीच में ही छोड़ विदेश में हो गए थे शिफ्ट अब अमेरिका में रहकर करोड़ों में कमाई करते हैं विशाल सिंह सीरियल साथ निभाना साथिया को अफेयर हुए लगभग 7 साल बीत गए हैं लेकिन आज भी दर्शक इस शो के किरदारों को याद करते हैं इन्हीं किरदारों में से एक था जिगर मोदी का किरदार जिगर मोदी तो याद होंगे ही आपको जी हां गोपी मोदी के प्यारे देवर जी और राशी मोदी के पति जिगर जिगर मोदी के किरदार को दर्शकों का खूब प्यार मिला इस सुपरहिट किरदार में नजर आए थे.
एक्टर विशाल सिंह जिगर के किरदार ने विशाल सिंह को घर-घर में पॉपुलर कर दिया था हर मां यही सोचती थी कि बेटा हो तो जिगर जैसा और हर लड़की का सपना जिगर जैसा हमसफर पाने का होता था हालांकि साल 2016 में विशाल ने अचानक इस शो को अलविदा कह दिया था तो विशाल के यूं शो छोड़कर चले जाने से उनके फैंस भी मायूस हो गए थे हालांकि बीच-बीच में विशाल कपिल के कॉमेडी शो से लेकर कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस तक में नजर आए लेकिन उन्हें साथ निभाना साथ है जितनी पॉपुलर नहीं मिली लंबे वक्त से विशाल स्क्रीन से दूर है तो अक्सर फैंस यह जानना चाहते हैं कि अब कहां गायब है साथ निभाना साथिया के जिगर मोदी यानी के एक्टर विशाल सिंह तो आपको बता दें कि विशाल सिंह भी बीते 8 साल से अमेरिका में रह रहे हैं.
जी हां साथ निभाना साथियों को छोड़ने के बाद विशाल अमेरिका के लॉस एंजल्स में शिफ्ट हो गए थे जहां वह मॉडलिंग करते हैं और इस फील्ड में अच्छा खासा नाम भी कमा चुके हैं इतना ही नहीं विशाल एक अमेरिकन टीवी शो का हिस्सा भी है अमेरिका में रहकर विशाल करोड़ों में कमाई कर रहे हैं बीते दिनों इंडिया आए विशाल सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बात की जिसमें उन्होंने अमेरिका शिफ्ट होने और वहां मॉडलिंग फील्ड में नाम कमाने के बारे में बात की बता दें कि विशाल जब लॉस एंजल शिफ्ट हुए थे तो उन्हें एक ब्रांड ने हायर किया था वह उस ब्रांड का फेस बन गए अपने काम के बारे में बात करते हुए विशाल ने कहा कि मैंने शुरुआत तो उनके लिए फैशन वीक में रैंप वॉक करने से की थी धीरे-धीरे मैं कई ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग करने लगा.
फिर मैंने अपना वीजा b1 बी से f1 बी करवा लिया जो कि वर्क वीजा होता है इसे ग्रीन कार्ड भी हम कह सकते हैं इसके साथ ही विशाल ने अपने अमेरिकन टीवी शो के बारे में भी बात की उन्होंने एक बताया कि मैंने खुद का एक शो भी शुरू किया है जिसका नाम है पेप अमेरिका इसे एमी अवार्ड के लिए सबमिट किया गया था नॉमिनेशंस में भी य आया यह एक अमेरिकन शो है जिसमें मैं ही सिर्फ इंडियन हूं पूरी स्टार कास्ट में इंटरव्यू में विशाल ने यह भी बताया कि वह अपना वर्क वीजा एक्सपायर हो जाने की वजह से इंडिया आए हुए हैं भले ही वह अब अमेरिका शिफ्ट हो चुके हैं लेकिन अक्सर वह अपने परिवार से मिलने के लिए भारत आते रहते हैं.