स्टार बनते ही उसने मुझे दूध में गिरी मख्खी की तरह ज़िन्दगी से निकाल के फेंक दिया..

क्या स्टार बनने के बाद कार्तिक आर्यन के भाव बढ़ गए हैं या कार्तिक आर्यन में एटीट्यूड आ गया है क्या कार्तिक आर्यन पैसे वाले सुपरस्टार बनने के बाद इतने बदल गए हैं कि वह अपने स्ट्रगल के दिन के दोस्तों से बात तक नहीं करते हैं वेल कार्तिक आर्यन को लेकर यह शॉकिंग खुलासा किया है प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने संदीप सिंह जो सुशांत सिंह राजपूत के टाइम पर हाईलाइट हुए थे उन्होंने अब एक इंटरव्यू में कार्तिक आर्यन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है.

कि जब कार्तिक आर्यन इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रहे थे तब वह मेरे दोस्त थे हम हर रोज मिला करते थे और मैं उन्हें बताया करता था कि क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए मैंने ही उन्हें टी सीरीज के भूषण कुमार से मिलवाया और रमेश तौरानी से भी मैंने ही उन्हें समझाया कि यहां जाना चाहिए यह नहीं करना चाहिए पेशेंट रहो संदीप सिंह ने आगे कहा कि जब तक फेलियर थे कार्तिक आर्यन तब तक तो वह मेरी उंगली पकड़ के साथ चलते रहे.

लेकिन जब वह स्टार बन गए पैसा आ गया तो फोन नंबर वही रहा लेकिन दोस्त बदल गया संदीप सिंह ने कहा कि कार्तिक आर्यन अब उनका फोन तक पिक नहीं करते हैं संदीप सिंह ने कार्तिक आर्यन को एक मैसेज भी दिया जिसमें उन्होंने कहा कि गुब्बारा जब फूल जाता है वह पहले क्या था भूल जाता है कुछ इस तरह से तंज भरा यह मैसेज संदीप सिंह ने कार्तिक आर्यन को किया लेकिन इसका भी जवाब कार्तिक आर्यन ने आज तक नहीं दिया है.

आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन ने हाल ही में भूल भुलैया ी जैसी फिल्म दी है और उन्होंने एक इंटरव्यू में भी कहा था कि इस इंडस्ट्री में वह काफी इन सिक्योर फील करते हैं क्योंकि लोग उन्हें उस तरह से सपोर्ट नहीं करते हैं जैसा उन्हें सपोर्ट इतनी बड़ी हिट देने के बाद मिलना चाहिए था उन्हें हर बार एक नई शुरुआत करनी पड़ती है खुद ही से.

Leave a Comment