37 साल बाद लौटा कपूर परिवार का बेटा नीतू कपूर के इस विदेशी देवर ने अचानक आकर चौंकाया बरसों से गुमनामी की जिंदगी जी रहा था कपूर फैमिली का यह सदस्य फिल्मी फैमिली का हिस्सा होकर भी खुद को रखा लाइमलाइट से दूर कपूर फैमिली में एक बार फिर शादी की शहनाई बजने वाली है राज कपूर की बेटी रीमा जैन के बेटे आदर जैन की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं कल देर रात आदर जैन और अलेका आडवाणी की मेहंदी की रस्म हुई.
जिसमें पूरा कपूर खानदान शामिल हुआ लेकिन लोगों की निगाहें उस शख्स पर आकर अटक गई जो हिंदुस्तानी नहीं बल्कि विदेशी की तरह दिख रहा था वो लग तो देसी रहा था लेकिन उसकी शक्ल हिंदुस्तानी नहीं थी दरअसल वह कोई और नहीं बल्कि कपूर खानदान का बेटा ही है जिनकी लंबे वक्त बाद घर वापसी हुई है यह कोई और नहीं बल्कि राज कपूर के छोटे भाई शशि कपूर के बेटे करण कपूर हैं.
करण कपूर ने लगभग 37 साल पहले अपने लिए गुमनामी की जिंदगी चुन ली थी 2 दिन पहले वह करीना कपूर के बेटे जे के प्री बर्थडे फंक्शन में नजर आए थे उन्होंने भाभी नीतू कपूर और अपने भाई कुनाल कपूर के साथ कैमरे को पोज भी दिए थे वीडियोस वायरल हुए तो कपूर परिवार के इस अंग्रेज बेटे को देख हर कोई चौक गया आखिर 37 साल से गुमनामी की जिंदगी जी रहे कुनाल कपूर को देखकर लोग यही सवाल कर रहे हैं.
कि वह इतने सालों से कहां गायब थे क्यों फिल्मी फैमिली का हिस्सा होकर भी उन्होंने लाइमलाइट से दूर रहना ही ही चुना शशि कपूर और उनकी विदेशी पत्नी जेनिफर कंडेल के तीनों ही बच्चों ने एक्टिंग की दुनिया में किस्मत आजमाई थी लेकिन इसे दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि कोई भी बच्चा अपने पिता की सफलता को दोहरा नहीं सका करण कपूर आज एक नामी फोटोग्राफर हैं लेकिन एक वक्त था.
जब करण ने फिल्मों में नाम कमाने के लिए कड़ी मशक्कत की थी करण ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी 80 के दशक में वह जानेमाने मॉडल और एक्टर रहे थे वह उस दौरान कई विज्ञापनों में भी नजर आए थे बमबे डा के एक ऐड से तो करण जहर बेहद फेमस हो गए थे मॉडलिंग में नाम कमाने के बाद करण कपूर ने श्याम बेनेगल की फिल्म जुनून से बॉलीवुड में कदम रखा जिसके बाद करण ने जूही चावला के साथ फिल्म सल्तनत में भी काम किया.
फिल्म सल्तनत के जरिए करण कपूर ने मेन स्ट्रीम सिनेमा में एंट्री की लेकिन यह फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप रही इसके बाद उन्होंने लोहा जलजला और 36 चौरंगी लेन जैसी कई फिल्मों में काम किया लेकिन करण का विदेशी लोक उनकी सफलता के आड़े आ गया अंग्रेज जैसे लुक्स होने की वजह से करण हिंदी फिल्मों में हीरो नहीं बन पाए लाख कोशिशें करने के बाद भी बॉलीवुड में करण कुछ खास मुकाम हासिल नहीं कर पाए.
जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड से दूरियां बढ़ा ली और हमेशा के लिए लंदन सेटल हो गए मुंबई से दूर करण अब लंदन में ही रहते हैं और वहां फोटोग्राफी कंपनी चलाते हैं करण कपूर ने फोटोग्राफर के तौर पर अपनी अलग पहचान बना ली है वह अपने कैमरे के लेंस के जरिए ऐसा हुनर दिखाते हैं कि देखने वाले उनकी खींची गई तस्वीरों की दात देते रह जाते हैं.
कई देशों में करण अपनी क्लिक की गई तस्वीरों की एग्जिबिशन लगा चुके हैं उनकी तस्वीरों को आर्ट लवर्स खूब पसंद करते हैं करण कपूर की फैमिली लाइफ की बात करें तो पिता की तरह उन्होंने भी अपने लिए विदेशी जीवन साथी को चुना करण ने विदेशी मॉडल लोरना टर्निंग से शादी की है फिलहाल 37 साल बाद करण कपूर को देखकर लोग चौक गए हैं.