कपिल शर्मा के शो को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है कपिल शर्मा के शो को अब रिप्लेस किया जा रहा है और यह शो रिप्लेस किया जा रहा है उस कॉमेडियन के शो से जो इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है जिसके स्टेज शोज फुल जाते हैं जिसकी वेब सीरीज भी लोगों को पसंद आती है और जिसने अपने लिए एक अलग ही ऑडियंस खड़ी कर दी है मैं बात कर रही हूं जाकिर खान की जी हां जिस टीवी चैनल पर पहले कपिल शर्मा का शो आया करता था.
उस शो को फिल करने के लिए एक दूसरा कॉमेडी शो शुरू किया गया जिसमें हुमा कुरेशी गेस्ट बनकर हंसती थी इस शो का नाम था मैडस मचाएंगे यह शो कुछ समय से चल रहा था हालांकि शो टीआरपी नहीं दे पाया यही कारण है कि अब यह शो ऑफ एयर होने जा रहा है और इस शो को रिप्लेस करेंगे जाकिर खान जाकिर खान ने अपने इस नए शो की शुरुआत भी कर दी है और क्योंकि जाकिर खान सिर्फ कॉमेडियन नहीं.
बल्कि पोएट्री भी वो बहुत अच्छी करते हैं यही कारण है कि यह जो नया शो है यह पोएट्री और कॉमेडी का एक ब्लेंड होगा हालांकि शो का जो फॉर्मेट है वो कपिल शर्मा के शो की तरह ही होगा जाकिर कॉमेडी करेंगे शो को होस्ट करेंगे और इस शो पर अलग-अलग सेलिब्रिटी गेस्ट आया करेंगे जिस तरह से कपिल के शो में आते थे इस नए शो की शुरुआत अगस्त से होने जा रही है.