कंगना और जावेद अख्तर ने नफरत भूला के की दोस्ती, दोनों में से इसने मांगी माफ़ी और कौन नहीं झुका ?..

बॉलीवुड में दोस्तिगिरी पर आरोप लगा चुके हैं कोर्ट केस कर चुके हैं वो दुश्मन एक हो गए हैं मैं बात कर रही हूं कंगना रनौत एंड जावेद अख्तर की इन दोनों की दुश्मनी शुरू हुई 2020 में जब सुशांत सिंह राजपूत की डेथ हुई और कंगना रनौत ने एक न्यूज़ चैनल को इंटरव्यू देते हुए कहा कि जब ऋतिक रोशन से मेरा झगड़ा हुआ था तब जावेद अखतर ने मुझे घर पर बुलाया और कहा कि ये बहुत बड़े लोग हैं.

इनसे माफी मांग लो नहीं तो तुम्हारा कुछ नहीं होने वाला है इंडस्ट्री में और अल्टीमेटली तुम्हें सुसाइड ही करना पड़ेगा जावेद अख्तर ने कंगना रनौत की इन बातों को झूठा ठहराया था और इसी के चलते उन्होंने कंगना रनौत पर डिफेमेशन केस किया था इस केस की सुनवाई लंबे समय से मुंबई के कोर्ट में चल रही थी लेकिन आज कंगना रनौत ने सबको झटका दे दिया उन्होंने जावेद अख्तर के साथ अपनी एक स्माइलिंग फोटो शेयर की और बताया कि उनका जो कोर्ट का मामला था.

वो आउट ऑफ कोर्ट इन्होंने सेटल कर दिया है और इस दौरान जावेद अख्तर से उनकी काफी अच्छी बात हुई और तो और सेटलमेंट के बाद जावेद अख्तर ने कंगना रनौत को प्रॉमिस किया है कि वो कंगना की अगली फिल्म के लिए गाना भी लिखेंगे कुछ इस तरह से यह दोस्ती फिर से शुरू हो गई है कगना और जावेद अख्तर की दोस्ती की ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

और लोग इस पे कमेंट कर रहे हैं कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में सिर्फ दोस्ती ही नाम की नहीं होती है कई बार दुश्मनी भी नाम की ही होती है जैसे कि जावेद अख्तर और कंगना की अब सवाल यह उठता है कि यह पैचअप हुआ कैसे किसने किससे माफी मांगी और किसने किसको माफ किया तो इसकी भी कहानी सामने आ चुकी है जाविद अखतर ने कंगना के साथ कोर्ट सेटलमेंट पर पहली बार मीडिया में बात की है.

और उन्होंने कहा है कि कंगना मेरे पास आई और उसने मुझसे माफी मांगी उसने जितनी प्रॉब्लम्स मेरी लाइफ में पिछले कुछ सालों में क्रिएट की है उन सभी चीजों के लिए उसने माफी मांगी तो मैंने भी माफ कर दिया जहां एक तरफ कंगना के एक फाइटर की है जहां सोशल मीडिया पर कंगना अक्सर अपने हक के लिए अपनी बात के लिए लड़ती भिड़ी नजर आती है वहीं अब यह एक्सेप्शन है कि इस मैटर को सेटल करने के लिए कंगना ने जावेद अख्तर से माफी मांगी ऐसा जावेद अख्तर का कहना है.

Leave a Comment