जुबीन गर्ग की ‘आखिरी’ इच्छा आई सामने! मौत से पहले हो गया था ‘पूर्वाभास’!..

जुबिन गर्ग की आखिरी इच्छा आई सामने। सिंगर को पहले ही हो गया था मौत का पूर्वाभास। जुबिन ने अपने अस्थि विसर्जन तक के खोल दिए थे राज। पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल। परिवार में पसर गया मातम। या आली सिंगर जुबिन गर्ग का यूं अचानक इस दुनिया को अलविदा कह जाना सभी के लिए किसी सदमे से कम नहीं था। 19 सितंबर को 52 साल की उम्र में जुबिन की मौत हो गई। रिपोर्ट्स की मानें तो जुबिन एक इवेंट में परफॉर्म करने के लिए सिंगापुर पहुंचे थे,

लेकिन एक स्कूबा ड्राइविंग सेशन के दौरान चीजें बिगड़ गई और उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी। आननफानन में जुबिन को हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन जुबिन को बचाया नहीं जा सका। सिंगर के निधन के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देना शुरू किया तो उनके ढेर सारे पुराने वीडियो और तस्वीरें भी रिशेयर किए जाने लगे। इसमें जुबिन का वह आखिरी इंटरव्यू भी शामिल है,

जिसमें उन्होंने बताया था कि वह कहां जीना और मरना चाहते हैं। जुबिन ने जनवरी में दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं पागल इंसान हूं। अपना सब कुछ मैं अपने लोगों को देना चाहता हूं। मेरे लिए नहीं। मैं यहां खुश हूं। मेरा स्टूडियो ही मेरा घर है। उन्होंने आगे कहा था। यह जगह मेरे दिल के काफी करीब है। यह सबसे अच्छी जगहों में से एक है। मेरा यहां एक छोटा सा बंगला होगा। वहीं मैं रहूंगा और वहीं मरूंगा,

मैं जब मरूं तो लोग मुझे वहीं जला दें या मुझे ब्रह्मपुत्र नदी में बहा दें। मैं एक सिपाही, मैं एक रैमो जैसा हूं। यह कहना गलत नहीं होगा कि जुबिन गर्ग की मौत एक मिस्ट्री बन गई है। इसकी अलग-अलग वजह सामने आ रही हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सिंगर को सांस लेने में दिक्कत हुई थी। कहा तो यह भी जा रहा है कि स्कूबा ड्राइविंग के बीच उन्होंने लाइफ जैकेट नहीं पहनी थी। जिसके चलते यह दर्दनाक हादसा हो गया,

इसी बीच यह खबर भी सामने आई कि असम की हेमंता सरकार जुबिन की मौत की जांच करवा रही है। इसको लेकर सिंगापुर में नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल के आयोजक श्याम कानू महंता और सिंगर के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। साथ ही जांच सीआईडी को भी सौंपने का फैसला लिया गया। जिससे जुबिन की मौत की असल वजह सामने आ सके। वहीं आपको बता दें,

असम सरकार ने जुबिन गर्ग के निधन पर 20 से लेकर 22 सितंबर तक तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है। इस दौरान किसी भी तरह के आधिकारिक उत्सव या मनोरंजन कार्यक्रम पर रोक रहेगी। मिली जानकारी के अनुसार आज शाम 7:00 बजे तक उनका पार्थिव शरीर सरो सजाई स्टेडियम में आम श्रद्धांजलि के लिए रखा जाएगा ताकि लाखों लोग अपने प्रिय कलाकार को अंतिम विदाई दे सकें।

Leave a Comment