बॉलीवुड की एक्ट्रेस जीनत अमान लंबे समय से सोशल मीडिया पर एक्टिव है उन्हें सोशल मीडिया पर बहुत अच्छा रिस्पांस मिला और उसी के बेसिस पर वह कम बैक भी कर रही थी जीनत अमान की एक सीरीज अनाउंस भी हुई थी 2022 में शो स्टॉपर इस सीरीज का नाम था और यह सीरीज एक टैबू सब्जेक्ट पर थी ब्रा फिटिंग्स पर यह सीरीज थी और इसमें कई सारे एक्टर्स काम कर रहे थे लेकिन इस सीरीज की अनाउंसमेंट के बाद जब भी शुरू हो गई तो आज तक ना सीरीज रिलीज हुई है और ना ही सीरीज को लेकर कोई अपडेट आई है अब खुलासा हुआ है कि आखिर जीनत अमान की यह कमबैक सीरीज कहां अटकी है बताया जा रहा है कि मेकर्स फाइनेंशियल ट्रबल से गुजर रहे हैं उनके पास सीरीज को कंप्लीट करने का पैसा ही नहीं ह.
सीरीज कंप्लीट करना तो दूर की बात अभी तक जितने भी एक्टर्स ने सीरीज में काम किया है उनका तक पैसा नहीं दिया गया है बताया जा रहा है कि जो आर्टिस्ट है या जो क्रू मेंबर्स हैं उन्हें 50 पर फीस भी नहीं दी गई है ऐसे में आर्टिस्ट पिछले डेढ़ सालों से अपने पेमेंट का इंतजार ही कर रहे हैं फिल्म से जुड़े डिजाइनर को एक्टर्स सभी ने शिकायत की है और मीडिया में बात करके बताया है कि कैसे उनको आज दिन तक उनका पैसा नहीं मिला है जो काम वो करके दे चुके हैं उस काम का पैसा भी डेढ़ साल से नहीं मिला है.
और अब मेकर्स के सामने सिचुएशन ऐसी आ गई है कि या तो आर्टिस्ट को पैसा दो और फिर उसके बाद उन आर्टिस्ट को बुलाओ और सीरीज को कंप्लीट करो जिसके लिए और पैसा चाहिए तो बताया जा रहा है या तो मेकर्स कहीं से पैसा लेके आर्टिस्ट को चुकाएंगे नहीं नहीं तो ये सीरीज बंद ही समझो इन दिनों बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिल्में अनाउंस होकर बंद होने के केसेस बहुत ज्यादा आ रहे हैं एक टफ दौर से इंडस्ट्री गुजर रही है कॉपी पेस्ट के चक्कर में रिपीटेड फिल्म्स के चक्कर में इंडस्ट्री का नाम काफी डूबा है.