तुम्हारे बाप से भी नहीं डरता जान्हवी कपूर, ध्रुव राठी ने अभिनेत्री पर पलटवार किया..

जानवी कपूर और यूट्यूबर ध्रुव राठी के बीच अब लड़ाई खुलकर लोगों के सामने आ गई है। ध्रुव ने जानवी को धमकी देते हुए कहा है कि मैं तुम्हारे बाप से नहीं डरता। दरअसल ध्रुव राठी ने प्लास्टिक सर्जरी पर एक वीडियो बनाया। इस वीडियो में ध्रुव ने बॉलीवुड एक्टर्स और एक्ट्रेसेस की प्लास्टिक सर्जरी के बारे में बात की,

इस वीडियो में ध्रुव ने बताया कि श्रुति हसन से लेकर शिल्पा शेट्टी, खुशी कपूर, राखी सामंत तक यह एक्सेप्ट कर चुकी है कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है। पर कई फिल्मी हस्तियों ने इस पर रिएक्ट नहीं किया है। ध्रुव की इस वीडियो में जानवी कपूर और उनकी छोटी बहन खुशी कपूर भी नजर आई। मामले ने तूल तब पकड़ा जब इस वीडियो के थंबनेल पर ध्रुव ने जानवी कपूर की फोटो लगाई,

ध्रुव की इस वीडियो के कुछ ही घंटे पहले जानवी कपूर ने बांग्लादेश में हो रही हिंदुओं की हत्याओं का विरोध करते हुए एक पोस्ट लिखी थी। इस पोस्ट में उन्होंने भारत के लोगों से कहा कि बांग्लादेश में हो रही घटनाओं के बारे में पढ़ें, जानकारी लें और इसका विरोध करें। जानवी पहली ऐसी एक्ट्रेस थी जिन्होंने इस मामले पर अपनी आवाज उठाई। जानवी के अलावा इस मामले पर दूसरा कोई भी बॉलीवुड स्टार नहीं बोला,

जानवी की इस पोस्ट के बाद ध्रुव ने अपना वीडियो शेयर किया जिस पर लोगों ने उन्हें घेर लिया। लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि जानवी की बांग्लादेश वाली पोस्ट से ध्रुव राठी की जल गई है और इसलिए उन्होंने यह वीडियो जानवी को टारगेट करने के लिए बनाया है। चारों तरफ से हो रही आलोचना के बाद ध्रुव ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया और कहा मैं तुम्हारे पापा से नहीं डरता,

मैं देखो मैं तुम लोगों की तरह नहीं हूं कि इधर-उधर से घूम फिर के किसी को इनडायरेक्टली क्रिटिसाइज करना। मैं जो बोलना होता है मुंह पे बोलता हूं। ना मैं तुम्हारे पापा से डरता और ना ही मैं किसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी से डरता। जो बोलना होता है मैं खुल के सीधा उनके मुंह पे बोलता हूं। हालांकि समझने वालों को समझ आ गया कि ध्रुव का निशाना जानवी पर ही था क्योंकि पहले ध्रुव राठी ने अपने वीडियो पर टाइगर श्रॉफ का थंबनेल लगाया था लेकिन बाद में उन्होंने इसे बदल दिया और इस पर जानवी की तस्वीर लगा दी.

Leave a Comment