जन्नत जुबैर ने फैसल शेख से अपना रिश्ता तोड़ लिया है जन्नत के अचानक लिए गए इस फैसले ने हड़कंप मचा दिया है सोशल मीडिया के दो सबसे बड़े स्टार के अलग होने की खबर से तहलका मच गया है जन्नत ने बड़ा कदम उठाते हुए फैजू को लगी कि जन्नत और फैजू के दिल में एक दूसरे के लिए कितना प्यार है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जन्नत और फैजू कई साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे फैजू इन दिनों सेलिब्रिटी मास्टर शेफ शो में नजर आ रहे हैं हाल ही में फरा खान ने भी फैजू के साथ जन्नत की शादी को कंफर्म किया था फरा ने शो के दौरान फैजू से मजाक में कहा था कि वह इसी साल उनकी शादी कराएंगे.
और जन्नत की सैर कराएंगे यह सुनकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं था फैजू से रिश्ता टूटने के बाद जन्नत ने एक क्रिप्टिक पोस्ट भी शेयर की है उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है जो है उसे स्वीकार करो जो था उसे जाने दो और जो होगा उस पर विश्वास रखो माना जा रहा है कि जन्नत ने फैजू से रिश्ता टूटने के बाद अपने दिल की बात कही है.
फैजू और जन्नत के प्यार की शुरुआत कोविड-19 के दौरान हुई थी सोशल मीडिया पर रातों-रात फैजू छा गए थे तभी जन्नत ने उनका हाथ थामा एक दूसरे का साथ पाकर ही दोनों सोशल मीडिया के सबसे बड़े स्टार बने लेकिन अब जब दोनों का रिश्ता नए मुकाम पर जाने वाला था तभी जन्नत ने अपना रास्ता बदल लिया हालांकि फैजू अभी भी जन्नत को.