इश्कबाज़ एक्टर सुभा राजपूत और विभव रॉय कॉल ने शादी से पहले तोड़ दी सगाई…

टीवी के हैंडसम एक्टर विभव राय और खूबसूरत एक्ट्रेस सुभा राजपूत ने अपनी सकाई तोड़ ली है दोनों जल्द शादी करने वाले थे लेकिन अचानक उनके बीच कुछ ऐसा हुआ कि इस रिश्ते ने शुभ विवाह की दहलीज से पहले ही अपना दम तोड़ दिया विभव और सुबह का रिश्ता टूटने से लोगों को गहरा झटका लगा है.

डोली अरमानों की और गुस्ताख दिल जैसे सीरियल से मशहूर हुए विभव राय टीवी के टॉप एक्टर्स में से एक हैं वहीं सुभा राजपूत इश्कबाज सीरियल से लोगों के दिलों में जगह बना चुकी हैं सुभाह और विभव ने 3 साल पहले एक दूसरे को डेट करने के बाद 25 दिसंबर 2022 को सगाई की थी दोनों की सगाई की चर्चा हर तरफ हुई थी हाथों में हाथ डाले विभव और सुभा की फोटोज ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था फैंस दोनों की शादी का बेसब्र से इंतजार कर रहे थे खबरें थी कि दोनों इसी साल 2024 में शादी करने जा रहे हैं.

लेकिन अचानक यह रिश्ता टूट गया ई टाइम की रिपोर्ट के मुताबिक विभव और सुभा ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है उन्हें इस बात का एहसास हुआ है कि दोनों अपनी-अपनी लाइफ में अलग-अलग चीजें चाहते हैं हालांकि दोनों के लिए यह फैसला लेना बहुत मुश्किल था मीडिया ने जब विभव से इस बारे में पूछने के लिए कांटेक्ट किया तो उनसे बात नहीं हो सकी.

वहीं सुभा ने कहा कि वह अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ नहीं कहना चाहती दोनों ने अपने-अपने instagram’s डिलीट कर दी हैं सुबह और विभव 2019 में वेब सीरीज प्यार इश्क रेंट की शूटिंग के दौरान मिले थे और यहीं से दोनों के प्यार की शुरुआत हुई थी सुबह और विभव की सगाई टूटने की खबर से उनके फैंस का दिल टूट गया है.

Leave a Comment