इंडियन आइडल सीजन 12 के विनर और फेमस सिंगर पवनदीप राजन का भयानक एक्सीडेंट हो गया है वह अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं आज सुबह 3:40 पर यह हादसा हुआ सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें पवनदीप अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए हैं.
उनके ऊपर सफेद चादर लिपटी हुई है जिस पर खून के दाग दिखाई दे रहे हैं पवनदीप सुधबुध हैं उन्हें होश नहीं है डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं वीडियो में उन्हें बोतल चढ़ाते हुए भी देखा जा सकता है पवनदीप के साथ हुए इस हादसे के बारे में अभी और जानकारी का इंतजार है लेकिन वीडियो से पता चल रहा है कि एक्सीडेंट बहुत भयानक था और इसमें पवनदीप की जान जाते-जाते बची है.
पवनदीप की मखफली आवाज के लाखों फैंस हैं और उनके एक्सीडेंट की खबर सुनकर फैंस काफी परेशान हो गए हैं लोग पवनदीप के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं पवनदीप उत्तराखंड के चंपावत के रहने वाले हैं उनके पिता सुरेश राजन मां सरोज राजन और बहन ज्योति दीप राजन कुमाऊनी लोक कलाकार हैं पवनदीप की म्यूजिक जर्नी साल 2015 में द वॉइस ऑफ इंडिया में उनकी जीत के साथ शुरू हुई थी.
फिर उन्होंने इंडियन आइडल का 12वां सीजन जीता पवनदीप ने इंडियन आइडल 12 की ट्रॉफी के साथ-साथ एक कार और ₹25 लाख की प्राइज मनी भी अपने नाम की थी उनका मुकाबला पांच फाइनलिस्ट अरुणिता मोहम्मद दानिश साइली कांबले निहाल तोरो और शनमुख प्रिया से था.
अपने कई जॉनर के बीच कंफर्टेबली स्विच करने की अपनी क्षमता और अपने इंप्रेसिव इंस्ट्रूमेंटल के साथ पवनदीप ने इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री में अपने लिए खास जगह बनाई है रियलिटी शो की लाइमलाइट के साथ-साथ पवनदीप एक्टिवली सोलो म्यूजिक करियर को आगे बढ़ा रहे हैं उन्होंने इंडिपेंडेंट एल्बम भी बनाए हैं वो इंडिया के सबसे टैलेंटेड सिंगर्स में से एक कहे जाते हैं लेकिन अभी फिलहाल उनकी हालत बहुत नाजुक बनी हुई है उन्हें दुआओं की जरूरत है.