कुछ ही दिनों पहले आमिर खान के भांजे इमरान खान ने अपने घर की तस्वीर शेयर की थी और उन्होंने पूरी कहानी बताई कि कैसे इस घर को उन्होंने खुद ने बिल्ड किया है कंस्ट्रक्शन से लेकर हर चीज उन्होंने ही चूज की है और एक-एक बारीकी में वह इस घर का हिस्सा रहे हैं इमरान ने इस घर की तस्वीरें शेयर करने के साथ लंबी पोस्ट शेयर की और बताया कि उनकी बकेट लिस्ट में था कि एक घर उन्हें खुद के लिए बनाना है और वह खुद उस घर की पूरी प्लानिंग करेंगे और उन्होंने अपना यह ड्रीम जब पूरा किया तो अपने फैंस के साथ शेयर किया.
लेकिन कुछ फैंस ने इमरान को ट्रोल करना शुरू कर दिया उन फैंस ने कहा कि इसके पास इतने पैसे कहां से आ रहे हैं अब जाहिर सी बात है पिछले सात आठ सालों से इमरान खान ने काम नहीं किया है कुछ फिल्में भी नहीं की है ऐसे में आखिर इमरान खान की जिंदगी चल कैसे रही है क्योंकि अक्सर जब लोगों के पास काम नहीं होता है तो वो राशन भी ठीक से पूरा नहीं ला पाते हैं घर बनाना तो बहुत दूर की बात तो फैन का सवाल भी जाए सा इमरान खान ने उस फैन को जवाब देते हुए कहा कि मैंने 2000 में कुछ फिल्में की थी उनसे मुझे पैसा मिला था.
उसी से मैंने यह घर बनाया है कुछ इस तरह से स्टोलर की बोलती इमरान खान ने बंद कर दी इमरान खान ने मुंबई के आसपास कर्जत जो एरिया है वहां पर अपना यह घर बनाया है और बहुत ही खूबसूरत तस्वीरें उन्होंने शेयर की है इमरान खान आमिर खान के भांजे हैं जाने तू जाने ना डेली बेली जैसी फिल्मों में वह काम कर चुके हैं लंबे समय से खबरें आ रही है कि वोह कम बैक कर रहे हैं और अब सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.