ना कोई फिल्में ना कोई विज्ञापन ना ही कोई टीवी शो करती हैं अमृता सिंह फिर कैसे चलता है उनका खर्च जी हां 80 के दशक की नामचीन एक्ट्रेस हुआ करती थी अमृता सिंह और आखिरी बार साल 2018 में वह फिल्म बदला में नज़र आई इससे पहले 2012 में उन्होंने फिल्म टू स्टेट्स में काम किया था अमृता सिंह बहुत कम काम करती हैं फिल्मों में लेकिन यह बात है कि उनकी बेटी सारा अली खान फिलहाल बॉलीवुड की नामचीन स्टार है फिल्मों के जरिए वह करोड़ों की कमाई करती हैं एक फिल्म की कीमत वो कम से कम दो से ती करोड़ चार्ज करती हैं इसके अलावा सारा अली खान विज्ञापन की दुनिया में भी छाई रहती हैं अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान भी अब बॉलीवुड में एक्टर बन गए हैं.
उनको फिल्में मिल गई हैं और पिछले तीन-चार सालों से बतौर एडीओ करण जोहर की फिल्मों में काम कर रहे हैं तो इब्राहिम भी जो है अब मालामाल हो चुके हैं उनके पास भी पैसों की कमी नहीं है आपको यह बताएं लेकिन इसके बावजूद अमृता सिंह जो है बगैर कोई काम किए वो लाखों की मालकिन है करोड़ों की मालकिन है जी हां सबसे पहले तो उनकी जो सबसे बड़ी प्रॉपर्टी है वो है उनका बंगला जो उनके पति सैफ अली खान ने उनको दे दिया था जब दोनों का डिवोर्स हुआ था पहले सैफ अली खान भी उसी बंगले में रहते थे लेकिन अब वोह अमृता सिंह का है और वहां उनके दोनों बच्चे उनके साथ रहते हैं कहते हैं कि अमृता का ये बंगला जो है करोड़ों का है इसके अलावा अमृता सिंह का मुंबई में अपना एक फ्लैट भी है जिसकी कीमत दो से ती करोड़ है यही नहीं एक्ट्रेस के पास एक फार्म हाउस भी है जो कि करोड़ों का है.
अमृता सिंह के पास 15 मिलियन डॉलर की प्रॉपर्टी बताई जाती है इसके अलावा आपको बताएं अमृता सिंह जो है अपने मायके की तरफ से भी काफी अमीर है काफी रिच परिवार से है अमृता सिंह की मां रुकसाना सुल्ताना काफी अमीर परिवार से थी वो कांग्रेस पार्टी की लीडर रही और बहुत अमीर घराने में उनकी शादी हुई थी अमृता सिंह के पिता भी अमीर थे और यही नहीं रुखसाना सुल्ताना का मायका भी काफी अमीर था रुखसाना सुल्ताना के पिता जो थे व पंजाबी हिंदू थे और उन्होंने जरीन सुल्ताना से शादी की थी कपल के तीन बच्चे हुए जिसमें से रुखसाना सुल्ताना ताहिरा बिंबेट और मधुसूदन बिंबेट थे तो अमृता सिंह के जो मामा है मधुसूदन बरेट वो कुछ साल पहले गुजर गए थे वहां देहरादून में उनकी बहुत बड़ी सी एक जमीन पे जो है उनका घर था और कहा जा रहा था कि पहले वह उस घर को बेचना चाह रहे थे.
लेकिन अमृता सिंह ने उस पर जो है विरोध जाहिर किया था उसके बाद जब वो चल बसे तो वो जो प्रॉपर्टी थी वो उन्होंने अपने केयर टेकर को दे दी थी उन्होंने कोई वसीयत नहीं बनाई थी और केर टेकर ने वो प्रॉपर्टी अपने नाम कर ली थी इसके बाद अमृता सिंह और उनकी मासी ताहिरा कोर्ट में गए और उन्होंने वहां पर केस दर्ज किया जिसमें जो है अदालत में वो केस जीत गई देहरादून में अमृता सिंह की करीब 50 करोड़ की प्रॉपर्टी है वहां उनकी काफी जमीनें हैं बड़ा सा बंगला है वो बंगला जो है अब अमृता सिंह के नाम है तो जाहिर है अमृता सिंह के पास जो है दौलत की कमी नहीं है वहीं उनके दोनों बच्चे भी जो है अच्छा काम कर रहे हैं वहीं आपको बताएं अमृता सिंह 80 के दशक की बहुत नामचीन एक्ट्रेस रही उस दौरान व काफी फिल्में करती थी और उन्होंने अच्छे पैसे भी बनाए और उन्होंने अपने पैसों को प्रॉपर्टी में लगाया उन्होंने अपनी तरफ से मुंबई में घर खरीदा था एक फार्म हाउस खरीदा था इसके अलावा जब सैफ अली खान से उनका तलाक हुआ था.
तो सैफ अली खान ने उनको ₹ करोड़ दिए थे अ तलाक के बाद यही नहीं सैफ अली खान उनको हर महीने ₹1 लाख भी देते थे जब तक इब्राहिम 18 साल के ना हो जाएं अब अमृता सिंह के दोनों बच्चे बड़े हो गए हैं दोनों बच्चे जो है बॉलीवुड में सेटल हो गए हैं दोनों अच्छा करियर उनका बन चुका है और अमृता सिंह भी उनके पास जो प्रॉपर्टी है उससे उनकी अच्छी खासी कमाई हो रही है तो अमृता सिंह के पास फिलहाल इतने पैसे हैं कि वह आराम से अपना खर्च चलाएं बॉलीवुड फिल्मों में काम किए बिना भी वो करोड़ों की मालकिन है यही नहीं बता दें कि अमृता सिंह ने हाल में अपनी बेटी के लिए एक ऑफिस भी खरीदा है मुंबई के पौश इलाके में तो अपने बच्चों का जो करियर मैनेजमेंट है वो फिलहाल अमृता सिंह देख रही है आज अगर उनकी बेटी सारा अली खान बॉलीवुड में स्टैब्लेकॉइन अमृता सिंह है अमृता सिंह अपनी बेटी के करियर में बहुत ज्यादा अहम रोल निभाती है खुद उनकी बेटी भी कहती है कि उनकी मां एक तरह से उनकी मां भी है और मैनेजर भी हैं.
तो इस तरह से जो है अमृता सिंह के बच्चे भी अब अच्छी कमाई कर रहे हैं बॉलीवुड में दूसरी तरफ उनकी पुश्तैनी प्रॉपर्टी है अपने फिल्मी करियर के दौरान अमृता सिंह ने अच्छा खासा प्रॉपर्टी बनाया था वो भी उनके पास है तो इसीलिए बिना फिल्मों में काम किए बिना कोई टीवी शो किए हुए भी अमृता सिंह हालांकि लविश लाइफ जी रही हैं हालांकि उस दौर की तमाम एक्ट्रेसेस के मुकाबले देखा जाए तो अमृता सिंह अपने आप को उस तरह से मेंटेन करके नहीं रखती उनको देख कर के लगता है कि वह बहुत ही सिंपल लाइफ जी रही है लेकिन दूसरी तरफ यह देखकर भी बहुत अच्छा लगता है कि उन्होंने अपने दोनों बच्चों की जिंदगी संवार दी है.