बॉम्बे हाईकोर्ट में फरा खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की याचिका लेकर पहुंचे हिंदुस्तानी भा को मुंह की खानी पड़ी है। हाईकोर्ट के जजेस ने हिंदुस्तानी भा को कड़ी फटकार लगाई है। अदालत ने इसे पब्लिसिटी स्टंट करार देते हुए भा को अपनी संवेदनशीलता को कम करने की सलाह दी है। दरअसल फरा खान ने टीवी रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टर शेफ में होली को छपरी का त्यौहार कहा था। जिस पर हिंदुस्तानी भाऊ भड़क गए थे। भा के वकील अली काशिफ खान ने हाईकोर्ट में तर्क दिया कि फरा खान के इस बयान से जनता में आक्रोश फैल सकता है और यह सांप्रदायिक सौहार्द के लिए खतरा बन,
सकता है। हिंदुस्तानी भा इस मामले में फरा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने गए थे। लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया। जिसके बाद उन्हें हाईकोर्ट का रुख करना पड़ा। भा की इस याचिका पर हाईकोर्ट के जज जस्टिस रविंद्र घुगे और गौतम अखंड की खंडपीठ ने याचिका सुनने के बाद हिंदुस्तानी भा को आड़े हाथों लिया। कोर्ट ने भा से पूछा कि आप इतने संवेदनशील क्यों हैं? कोर्ट ने कहा कि अगर फराह खान ने छपरी कहा लेकिन आप तो सज्जन व्यक्ति हैं फिर दुख किस बात का है? कोर्ट ने कहा कि उनके सामने 200 से ज्यादा मामले पेंडिंग,
हैं और ऐसी याचिकाएं कोर्ट का समय बर्बाद करती हैं। जजों ने मजाक अंदाज में भाव के वकील से कहा कि आपके मुंह वकील को नेशनल जियोग्राफी और ट्रैवल एंड लिविंग जैसे चैनल्स देखने चाहिए। इससे वह खुश रहेंगे। कोर्ट की फटकार के बाद हिंदुस्तानी भाउ ने फरा खान के खिलाफ अपनी याचिका वापस ले ली है। कोर्ट ने साफ किया कि इस तरह के मामले केवल सुर्खियां बटोरने के लिए लाए जाते हैं। इससे पहले हिंदुस्तानी भावी क्वीन एकता कपूर के खिलाफ भी याचिका दायर की थी। भाऊ ने एकता कपूर पर भारतीय सैनिकों के अपमान का आरोप लगाया था। साल 2020 में,
उन्होंने मुंबई की खार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस ने अब तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की है। इस मामले का केस अभी तक कोर्ट में चल रहा है.