नई-नई दुल्हन बनी हिना खान ने खूबसूरती का ऐसा जाल फेंका कि उन्हें देखने वाले सब के सब फंस गए। 4 जून को हिना रॉकी जैसवाल के साथ शादी के बंधन में बंधी और 5 जून को ही काम पर वापस लौट आई। शादीशुदा हिना हाल ही में एक इवेंट में नजर आई। वो साड़ी पहनकर पहुंची। उन्हें देखते ही सब उनकी खूबसूरती के कायल हो गए। चेहरे पर नई दुल्हन वाला नूर, हाथों में मेहंदी और हंसती खिलखिलाती हिना से किसी की नजरें ही नहीं हटी। हिना बॉलीवुड हंगामा के स्टाइल आइकॉन समिट एंड अवार्ड्स की रेड कारपेट पर पहुंची जिसके लिए वह साड़ी पहन कर आई। भारतीय बहरानी की,
तरह सच सवर कर हिना 100 में से 100 लगी। खासकर उनकी छोटी सी बिंदी ने तो दिल जीत लिया। पर हिना ने शादी के बाद ना ही अपनी मांग भरी और ना ही गले में मंगलसूत्र पहना। हिना जैसे ही इवेंट में पहुंची तो रेड कारपेट पर आने से पहले ही सारे कैमरों का फोकस उनकी ओर चला गया। रॉ मैंगो पर्पल कलर की बनारसी सिल्क साड़ी पहन मीडिया के सामने आकर पोज़ देने का इंतजार करती हिना बला की खूबसूरत लगी जिसे उन्होंने अपने ओपन पल्लू के साथ ड्रैप किया और देसी ग्लैमर अवतार दिखा बाजी मार गई। हिना के साड़ी वाले ब्राइडल लुक के बाद उन्हें,
पहली बार सुहागन रूप में देख फैंस भी एक्साइटेड हो गए। हिना की सिल्क साड़ी को बड़ी ही खूबसूरती से सजाया गया। इसके बॉर्डर को सुनहरा टच देकर हाईलाइट किया गया तो सारी साड़ी पर सुनहरी बूटियों के साथ फ्लोरल बेल बनाई गई जिसे पूरी साड़ी पर सेम रखा गया तो ओपन पल्लू को सुनहरा टच देकर कमाल कर दिया जिसे परफेक्ट प्लीट्स के साथ ड्रैप कर हिना का साड़ी का अंदाज कातिलाना लगा। साड़ी के साथ हिना ने मैचिंग ब्लाउज स्टाइल किया। लेकिन इस पर भी साड़ी जैसे पैटर्न ना बनाकर कुछ-कुछ दूरी पर फूल बनाए गए। वहीं डीप नेक लाइन और कोहनी तक की स्लीव्स के बॉर्डर को गोटा,
पट्टी लगाकर हाईलाइट किया गया। जिससे साड़ी के साथ उनका ब्लाउज जचा और डिजाइन भी अच्छा लगा। अपने इस लुक को स्टाइल करने के लिए हिना ने कोई एक्स्ट्रा तामझाम ना करते हुए उसे मिनिमल ही रखा। हिना का यह यूनिक डिजाइन बेहद प्यारा लगा। जिसके साथ उनके हाथों के कंगन, वेडिंग रिंग और खूबसूरत ड्रॉप इयरिंग लुक को कॉम्प्लीमेंट कर गए। हालांकि बस कमी रही तो उनकी सुनी मांग में सिंदूर की और गले में मंगलसूत्र की। वेल आपको कैसा लगा होना का यह लुक हमें कमेंट में बताइए.