परेश रावल ने हेराफेरी 3 क्यों छोड़ी अब इस बात से पर्दा उठ गया है उन्होंने इसे लेकर काफी शॉकिंग खुलासे किए हैं अब तक इसे लेकर सिर्फ अटकलें और अंदाजे लगाए जा रहे थे परेश रावल का कहना है कि उनसे सिर्फ एक शुरुआती समझौता यानी टर्म शीट साइन कराया गया था यह समझौता भूत बंगला की शूटिंग के दौरान हुआ और वह भी बिना किसी लीगल सलाह के इस दौरान अक्षय ने उनसे कहा था.
कि भरोसा रखो लंबा कॉन्ट्रैक्ट बाद में देखा जाएगा इसी भरोसे पर उन्होंने टर्म शीट पर साइन कर दिए अप्रैल में उन्होंने अक्षय और सुनील शेट्टी के साथ मिलकर एक प्रोमो शूट किया तब तक फिल्म की स्क्रिप्ट तक फाइनल नहीं हुई थी यह शूट भी भूत बंगला के सेट पर कराया गया था परेश ने इसे टालने की कोशिश की लेकिन आईपीएल के प्रमोशन डेडलाइन का हवाला देकर शूट पूरा करा लिया गया परेश ने फिल्म साइन करने के बाद अक्षय कुमार की प्रोडक्शन टीम से बार-बार स्क्रिप्ट स्क्रीनप्ले और फाइनल कॉन्ट्रैक्ट की मांग की लेकिन उन्हें कुछ नहीं दिया गया.
परेश के वकील ने खुलासा किया कि हेराफेरी फ्रेंचाइजी के ओरिजिनल प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला की तरफ से उन्हें अक्षय सुनील और साथ-साथ प्रियदर्शन को भी एक लीगल नोटिस मिला नोटिस में लिखा था कि हेराफेरी फ्रेंचाइजी और इसके कैरेक्टर के राइट्स फिरोज नाडियाडवाला के पास हैं हेराफेरी से जुड़ा कोई एंडोर्समेंट प्रोमो या एक्टिविटी को करना कानूनी उल्लंघन माना जाएगा परेश ने एक ट्वीट करके बताया कि उनकी लीगल टीम ने अक्षय को उचित जवाब भेज दिया है इसके बाद परेश के वकील सामने आए और उन्होंने वह सभी वजह बताई.
जिसकी वजह से उन्होंने हेराफेरी को छोड़ने का फैसला किया परेश के वकील की तरफ से कहा गया परेश रावल से फिल्म की टर्म शीट लीगल रिव्यु के बिना गुड फेथ में साइन कराई गई थी प्रमोशनल वीडियो जल्दबाजी में शूट किया गया क्योंकि आईपीएल के फाइनल में इसे रिलीज़ किया जाना था परेश ने कई बार इस जल्दबाजी की वजह पूछी अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी केपॉप गुड फिल्म्स के लीगल नोटिस से पहले परेश रावल ₹11 लाख का साइनिंग अमाउंट 15% इंटरेस्ट के साथ लौटा चुके थे.
प्रोडक्शन हाउस ने टर्मिनेशन और पैसा दोनों स्वीकार कर लिया था हेराफेरी 3 के टाइटल को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है फ्रेंचाइजी को लेकर फिरोज नाडियाडवाला और अक्षय कुमार के बीच पहले से ही कानूनी दांवपेश लगे हुए हैं फिल्म छोड़ने का कारण सिर्फ क्रिएटिव डिफरेंस नहीं है कोई स्क्रिप्ट नहीं है प्रोडक्शन शेड्यूल प्रोडक्शन शेड्यूल नहीं बना है लॉन्ग फॉर्म एग्रीमेंट नहीं है फ्रेंचाइजी और इसके टाइटल को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा है.
वकील के मुताबिक जब परेश को लगा कि प्रोजेक्ट में कोई क्लेरिटी नहीं है और फिल्म बनाने की प्लानिंग अधूरी है तब उन्होंने साइनिंग अमाउंट के ₹11 लाख अक्षय के प्रोडक्शन को लौटा दिए लेकिन इसके बावजूद अक्षय की प्रोडक्शन कंपनी ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा अब तक कहा यह जा रहा था कि अक्षय कुमार ने फिरोज नाडियाडवाला से हेराफेरी फ्रेंचाइजी के राइट्स खरीद लिए हैं पिछले दिनों प्रियदर्शन ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि अक्षय ने मुझसे परेश और सुनील शेट्टी से हेराफेरी 3 के लिए हामी भरने के बाद ही फिरोज नाडियाडवाला से इसके अधिकार खरीदे थे.
प्रोमो के दौरान की एक फोटो भी सामने आई थी जिसमें परेश अक्षय और सुनील शेट्टी के साथ फिरोज नाडियाडवाला भी दिख रहे हैं अक्षय राजू और परेश बाबूराव के गेटअप में दिख रहे हैं इससे एक बात तो साफ होती है कि हेराफेरी 3 के लिए फिरोज नाडियाडवाला की भी पूरी रजामंदी है अब देखना यह है कि इस मामले में झूठ परेश बोल रहे हैं या वाकई अक्षय ने सबको धोखा दिया है.