धर्मेंद्र से शादी करना माना हेमा मालिनी ने अपनी ज़िन्दगी की सबसे बड़ी भूल..

धर्मेंद्र ने दो शादियां की। पहली प्रकाश कौर से, दूसरी हेमा मालिनी से। लेकिन हेमा मालिनी से शादी करने के बावजूद धर्मेंद्र हेमा मालिनी के साथ रहने के बजाय उनसे अलग रहे। हेमा मालिनी अलग घर में अपनी दोनों बेटियों के साथ रहा करती है। जी हां, हेमा मालिनी ने खुद इस बात का खुलासा किया और यह भी बताया कि धर्मेंद्र से शादी होने के बावजूद क्यों वो और धर्मेंद्र एक साथ एक ही घर में नहीं रहते,

धर्मेंद्र जब 19 साल के थे तब उनकी पहली शादी हुई थी प्रकाश कौर से। प्रकाश कौर गांव से ही थी। यह एक अरेंज मैरिज थी और धर्मेंद्र तब तक स्टार भी नहीं बने थे। कह सकते हैं कि प्रकाश कौर ने धर्मेंद्र को एक स्ट्रगलर से लेकर स्टार बनने तक देखा है। लेकिन जब धर्मेंद्र स्टार बन गए जब वो फिल्म इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर हो गए। जब उन्हें महिलाओं का अटेंशन मिलने लगा तब वह भी हेमा मालिनी के प्यार में फिसल गए और हेमा मालिनी से उन्हें प्यार हुआ तो इस कदर हुआ कि वह हेमा मालिनी को छोड़ना नहीं चाहते थे,

एक टाइम ऐसा भी आया जब हेमा मालिनी को कई एक्टर्स शादी के लिए प्रपोज कर चुके थे और उनसे शादी करने की इच्छा जता चुके थे। जिसमें संजीव कुमार का नाम है। इनफैक्ट कहते हैं कि जितेंद्र तो हेमा मालिनी के साथ शादी के मंडप तक पहुंच गए थे। लेकिन एंड मोमेंट पर धर्मेंद्र वहां पर पहुंचे। उन्होंने शादी के मंडप से हेमा मालिनी को उठाया और वहां से लाकर उन्होंने हेमा मालिनी के साथ ईयर 1980 में शादी कर ली,

इस शादी के बाद हेमा मालिनी और धर्मेंद्र को दो बेटियां हुई। एशा और अहाना। हेमा मालिनी को धर्मेंद्र ने पत्नी का दर्जा दिया। अपना सरनेम दिया। बच्चियों को अपना सरनेम दिया और सोसाइटी में हेमा मालिनी को एक पत्नी की तरह एक्सेप्ट भी किया। लेकिन इसके बावजूद धर्मेंद्र हेमा मालिनी के साथ उनके घर में नहीं रहे। धर्मेंद्र अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर और उनके बच्चों के साथ ही रहे। धर्मेंद्र जूहू में जिस जगह पर रहते हैं,

हेमा मालिनी का बंगलो भी उसी एरिया में है। 2-3 मिनट की दूरी पर हेमा मालिनी रहती है। शादी के बाद धर्मेंद्र हेमा मालिनी के साथ नहीं बल्कि अपने घर में रहे जहां पर उनका पूरा परिवार रहता है। धर्मेंद्र से अलग रहने की बात पर हेमा मालिनी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, “मैं किसी को डिस्टर्ब नहीं करना चाहती हूं।” धर्म जी ने मेरे लिए और मेरी बच्चियों के लिए जो कुछ किया है, उससे मैं संतुष्ट हूं। उन्होंने एज अ फादर जो उनकी ड्यूटीज थी वो हमेशा की है,

मुझे वो ड्यूटीज उन्हें कभी याद नहीं दिलानी पड़ी है। मैं इस बात से खुश हूं और सहमत हूं। हेमा मालिनी धर्मेंद्र से बेहद प्यार करती थी। लेकिन सोसाइटी की नजर से लेकिन सोसाइटी ने हेमा मालिनी पर भी उंगलियां उठाई और उन्हें एक होम ब्रेकर कहा। इस बात पर भी हेमा मालिनी ने जवाब देते हुए कहा था कि मेरे ऊपर बहुत उंगलियां उठी। मेरे पीठ पीछे बहुत कुछ कहा गया। लेकिन मुझे पता है मुझे क्या पसंद है,

और मैं कहां और कैसे खुश हूं। हेमा मालिनी ने कहा कि लोगों के ओपिनियन ने उनके और धर्मेंद्र के रिश्ते को कभी भी कमजोर नहीं पड़ने दिया। इसी बीच बॉबी देओल ने भी एक इंटरव्यू दिया था और उस इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि उनके पिता धर्मेंद्र मुंबई में तो रहते ही नहीं हैं। धर्मेंद्र पनवेल अपने फार्म हाउस पर ही रहते हैं और वहीं पर टाइम स्पेंड करना पसंद करते हैं। वहां पर धर्मेंद्र के साथ उनका पूरा स्टाफ रहता है,

और उनकी पहली वाइफ प्रकाश कौर भी उनके साथ फार्म हाउस पर ही रहती है। हेमा मालिनी से तो धर्मेंद्र कम ही मिलते हैं और मुंबई वो रेयरली आते हैं। इस खुलासे के बाद एक बार फिर से हेमा मालिनी से लोगों ने पूछा कि आप इतने समय से अलग रहती हैं। आपको यह अजीब नहीं लगता है कि उम्र के इस पड़ाव में आप अकेली हैं तो इस पर हेमा मालिनी ने कहा कि कोई भी इस तरह की जिंदगी नहीं जीना चाहता है,

जिंदगी आपको बहुत कुछ सिखाती है। सब चीजें ऑटोमेटिकली होती है और फिर आप उसे एक्सेप्ट कर लेते हैं। मैं इस बात पर ना पछताती हूं ना ही रोती हूं। मैं अपने आप में खुश हूं। मेरी दो बेटियां हैं। उनको मैंने अच्छी अपब्रिंगिंग दी है और यही मेरी दुनिया है। कुछ इस तरह से हेमा मालिनी ने अपनी बात सम अप की थी,

धर्मपाजी से शादी होने के बावजूद अलग क्यों वो रहती है? यह बात उनको जरा भी नहीं चुबती है क्योंकि वह कला से जुड़ी हुई है। वो अपने परिवार में बिजी है। अपने करियर में बिजी है। वो एक पॉलिटिशियन भी है और अपने आप को इतनी सारी एक्टिविटीज में इन्वॉल्व करके उन्होंने इस स्थिति के साथ समझौता करना सीख लिया.

Leave a Comment