क्या हंसिका मोटवानी और सोहेल खतुरिया शादी के 2 साल बाद तलाक लेने जा रहे हैं?..

बॉलीवुड एक्ट्रेस हंसिका मतवानी को लेकर एक शॉकिंग खबर आई है। शादी के 3 साल बाद हंसिका अपने बिजनेसमैन पति सोहेल खतूरिया से अलग हो गई हैं। सोहेल खतूरिया की पहली शादी हंसिका की बेस्ट फ्रेंड रिकी बजाज के साथ हुई थी। उस शादी में हंसिका भी शामिल हुई थी,

हंसिका पर आरोप लगा था कि उन्होंने अपनी सहेली का घर तुड़वाया है। लेकिन अब खबर है कि हंसिका की शादी भी टूटने जा रही है। हंसिका ने 4 दिसंबर 2022 को जयपुर के मुंडा फोर्ट और पैलेस में ग्रैंड वेडिंग की थी। हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक हंसिका अब अपनी मां के,

साथ रह रही हैं। जबकि सुहेल अपने माता-पिता के साथ रहते हैं। शादी के बाद हंसिका अपने ससुराल वालों के साथ एक ही फ्लैट में रहती थी। लेकिन वो उनके साथ एडजस्ट नहीं कर पाई। जिसके बाद हंसिका ने पति के साथ मिलकर उसी बिल्डिंग में दूसरा फ्लैट ले लिया,

अलग रहने के बावजूद पति-पत्नी के बीच परेशानियां खत्म नहीं हुई। जिसके बाद हंसिका घर छोड़कर अपनी मां के पास चली गई। इस बारे में हंसिका से जब बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने इस पर कोई भी जवाब नहीं दिया। जबकि सोहेल ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वह अलग रह रहे,

हैं या अलग हो चुके हैं। सोहेल की पहली शादी रिंकी बजाज के साथ हुई थी। बताया जाता है कि रिंकी हंसिका की सबसे अच्छी दोस्त थी। रिंकी और सोहेल की शादी तुड़वाने के आरोप पर हंसिका ने साफ किया था कि वह और सोहेल बहुत लंबे समय से एक दूसरे को जानते हैं,

क्योंकि सोहेल उनके भाई के दोस्त थे। हंसिका मोटवानी को साल 2002 में आए सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी से पहचान मिली। इसके बाद उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में काम किया। 2003 में रिलीज हुई ऋतिक रोशन की फिल्म को मिल गया में भी हंसिका ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर तारीफें बटोरी थी। इस फिल्म के बाद,

हंसिका अचानक गायब हो गई और फिर साल 2007 में हिमेश रेशमिया की फिल्म आपका सुरूर में लीड रोल में नजर आई। उन्हें अचानक से इतना बड़ा देखकर लोग चौंक गए। तब आरोप लगा कि हंसिका की मां ने उन्हें हार्मोनल इंजेक्शन लगवाए जिससे वह अचानक बड़ी दिखने लगी। हंसिका के साथ हमेशा कोई ना कोई कंट्रोवर्सी जुड़ी रहती है। अब एक बार फिर हंसिका अपनी शादी को लेकर चर्चा में है.

Leave a Comment