तलाक की खबरों के बीच गोविंदा के घर से बड़ी खबर आ रही है गोविंदा के पर्सनल सेक्रेटरी और मैनेजर शशि सिन्हा अचानक मौत की नींद सो गए हैं कल शाम उनका निधन हो गया यह खबर सुनकर गोविंदा के पैरों के तले से जमीन खिसक गई वह भागते हुए शशि को देखने पहुंचे शशि लंबे समय से गोविंदा के पर्सनल सेक्रेटरी थे सफेद कपड़े में शशि सिन्हा को लिपटा देख गोविंदा खुद को संभाल नहीं सके.
और उनकी आंखों से आंसुओं का झरना बहने लगा शशि की अचानक मौत से गोविंदा को गहरा सदमा लगा है दो-तीन दिन पहले ही जब गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता अहूजा के तलाक की खबरें आई थी तो शशि प्रभु ने ही मीडिया के सामने आकर बयान दिया था शशि ने बताया था कि सुनीता ने गोविंदा को तलाक का नोटिस भेजा था.
शशि ने कहा था कि सुनीता ने कुछ इंटरव्यूज मीडिया में दिए जिसमें वह ऐसी बातें बोल गई जिससे गोविंदा नाराज हो गए और दोनों के बीच दरार पैदा हो गई गोविंदा का सारा कामकाज शशि देखते थे शशि सिन्हा गोविंदा के साथ तब से जुड़े थे जब गोविंदा तरक्की की सीढ़ियां चढ़ रहे थे शशि सिन्ना कई सालों से गोविंदा के सेक्रेटरी और मैनेजर दोनों थे.
दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी शशि हर सुख दुख और उतार चढ़ाव में गोविंदा के साथ रहे जब गोविंदा के पैर में गोली लगी तब भी शशि ने उनका बचाव किया था गोविंदा जब तलाक के दौर से गुजर रहे हैं तो शशि ही उन्हें सहारा दे रहे थे क्योंकि वही सब कुछ हैंडल कर रहे थे न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के मुताबिक शशि ने अपने घर निरंजन सोसाइटी में अंतिम सांस ली फिल्मी दुनिया के अलावा शशि सोशल सर्कल्स में भी काफी जाना पहचाना चेहरा थे वह अपने पेशेवर रवैए और दृढ़ निष्ठा के लिए जाने जाते थे.