फिल्म आई थी बड़े मिया छोटे मियां और तब इस फिल्म में गोविंदा और अमिताभ बच्चन ने एक साथ काम किया था वैसे तो गोविंदा अमिताभ बच्चन एक साथ पहले भी कई फिल्मों में काम कर चुके थे जैसे कि हम लेकिन जब 1999 में बड़े मियां छोटे मियां में इन दोनों ने साथ काम किया तब सिचुएशन बहुत अलग थी सबसे बड़े सुपरस्टार कहलाने वाले अमिताभ बच्चन उस वक्त अपनी जिंदगी के सबसे टफ दौर से गुजर रहे थे.
फाइनेंशियलीईएक्सप्रेस और उनके ऊपर कर्जा था और गोविंदा का वह वक्त चल रहा था कि कोई भी प्रोड्यूसर उन पर दाव लगाए गोविंदा उनको डबल पैसा करके दे रहे थे कुछ इस तरह का गोविंदा का मार्केट बोल रहा था अब इधर अमिताभ बच्चन की सिचुएशन ऐसी और इधर गोविंदा सबसे बड़ा स्टार प्रोड्यूसर वाशु भगनानी के लिए ये सिचुएशन बहुत टिपिकल थी क्योंकि एक तरफ तो महानायक सीनियर अमिताभ बच्चन और दूसरी तरफ अभी का सबसे बड़ा सुपरस्टार गोविंदा दोनों के रोल्स को कैसे हैंडल करें दोनों सुपरस्टार्स को कैसे हैंडल करें यह एक टफ सिचुएशन थी.
कहा गया कि बड़े मिया छोटे मिया के दौरान गोविंदा ने अमिताभ बच्चन को ओवर शाइन किया और अमिताब के करियर को खड़ा करने के लिए गोविंदा का इस्तेमाल लिया गया अब वासु भगनानी ने असल में बताया है कि वाकई में क्या सिचुएशन [संगीत] थी वासु भगनानी ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा है कि अगर दुनिया में यह बात कई लोगों ने कही है तो मैं इस बात से कैसे नकार सकता हूं यह बात सत्य है कि गोविंदा ने अमिताभ बच्चन को ओवर साइन किया था लेकिन मैं यह कहूंगा कि क्योंकि अमिताभ बच्चन थे इसीलिए गोविंदा की चमक ज्यादा हुई कि अमिताभ के सामने गोविंदा बड़ा काम कर रहे हैं.
अगर अमिताभ की बजाय कोई और एक्टर होते तो शायद गोविंदा का काम इतना नहीं चमकता तो क्योंकि अमिताभ प्रेजेंट थे इसीलिए गोविंदा का काम इतना चमका उन्होंने इसको दूसरे वे में कहा साथ ही वासु भाग नानी ने यह भी बताया कि जब यह बातें चल रही थी कि गो जिदा अमिताभ को ओवर साइन कर रहे हैं ओवर शैडो कर रहे हैं तो इस सिचुएशन में अमिताभ बच्चन का क्या रिएक्शन था वासु भगनानी ने कहा कि अमिताभ बच्चन ने उनसे बस यही कहा कि मैदान में हम दोनों को खुला छोड़ दो और फिर होने दो जो होता है देखते हैं.
कौन किस पर भारी पड़ेगा कु जिस तरह से अमिताभ बच्चन ने इस सिचुएशन को हैंडल किया था और इस चैलेंज को एक्सेप्ट करते हुए उन्होंने बड़े मिया छोटे मियां फिल्म की थी अमिताभ ने इससे पहले ब बड़ मिया छोटे मिया जैसी कई फिल्म की थी उनके लिए यह फिल्म बड़ी नहीं थी लेकिन उनकी सिचुएशन इतनी बुरी थी कि उन्हें इस फिल्म में काम करना पड़ा और क्योंकि उन्होंने इस फिल्म में काम किया इसीलिए गोविंदा इतना चमके ऐसा बासु भगनानी ने कहा है आपका क्या मानना है जो फिल्म बड़े मिया छोटे मिया थी उसमें आपको किसका काम ज्यादा पसंद आया आपको क्या लगता है कौन किस पर भारी पड़ा अमिताभ गोविंदा पर भारी पड़े या गोविंदा अमिताभ बच्चन पर भारी पड़े.