मशहूर अभिनेता फिश वेंकट का 53 साल की उम्र में निधन, इस वजह से हुवा निधन..

जाने-माने एक्टर फिश वेंकेट का 53 साल की उम्र में निधन हो गया है। पैसों की तंगी के चलते उनका इलाज नहीं हो सका। भले ही फिश बैंकेट का नाम आप ना जानते हो लेकिन कई बार आपने उन्हें स्क्रीन पर जरूर देखा होगा। खबरों के मुताबिक फिश बैंकेट लंबे समय से किडनी और लीवर फेलर से जूझ रहे थे,

उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। जहां वह वेंटिलेटर पर थे। उनकी बेटी ने किडनी ट्रांसप्लांट के लिए ₹50 लाख की जरूरत बताते हुए फाइनेंशियल हेल्प मांगी थी। लेकिन सही डोनर ना मिलने और हालत बिगड़ने की वजह से उनका निधन हो गया। इस,

खबर के सामने आने के बाद फिल्मी दुनिया में शोक की लहर दौड़ गई है। फिश बैंकेट का असली नाम मंगलपल्ली वेंकटेश था। वह अपने एक्सेंट और शानदार कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर थे। उन्होंने आदि, गब्बर सिंह, अधूरस, डीजे टिल्लू, बनी और खुशी जैसी 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया था,

अपने किरदार के जरिए उन्होंने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई थी। फिश बैंकेट की आखिरी फिल्म कॉफी विदा किलर थी। उन्होंने पवन कल्याण, अलू अर्जुन, रवि तेजा और नागार्जुन जैसे कई बड़े दिग्गज स्टार्स के साथ काम किया था। फिश बैंकेट के मुश्किल,

वक्त में बाहुबली स्टार प्रभास उनकी मदद को आगे आए थे। इसकी जानकारी खुद फिश बैंकेट की बेटी ने मीडिया को दी थी। फिश बैंकेट की बेटी ने चिरंजीवी, पवन कल्याण, अलू अर्जुन और जूनियर एनटीआर जैसे स्टार्स से मुश्किल वक्त में मदद की अपील की थी,

लेकिन शायद वक्त रहते सब नहीं हो सका और अंत में फिश जिंदगी की जंग हार गए। फिश बैंकेट के निधन के बाद फिल्म इंडस्ट्री पर भी सवाल खड़े हो गए हैं कि कैसे उनका परिवार ₹50 लाख जुटाने में असफल रहा। फिल्म इंडस्ट्री ने वक्त रहते उनकी मदद क्यों नहीं की? फिलहाल फिश के निधन से उनके फैंस काफी दुखी हो गए हैं।

Leave a Comment