करण जौहर के रवैये और कार्तिक के अहंकार ने फिल्म को बर्बाद कर दिया…

क्या कार्तिक आर्यन और करण जौहर ने अपनी बेवकूफी और ईगो के आगे डुबोई तू मेरी मैं तेरा जी हां इस तरह की खबरें अब सामने आ रही है। इसकी शुरुआत तब से हुई जब कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से अपनी ही फिल्म तू मेरी मैं तेरा का एक रिवु शेयर किया और इस रिव्यू में यह लिखा गया था कि तू मेरी मैं तेरा फिल्म को इसीलिए ज्यादा स्क्रीनंस नहीं मिल पाई क्योंकि इन दिनों एक टॉक्सिक मैस्कुलिनिटी वाली फिल्म जो है वो थिएटर्स में चल रही है,

जिसमें टेस्टोस्टेरोन को बूस्ट करते हुए दिखाया है। यह वैसे ही शब्द है जैसे शब्द कुछ समय पहले एक फिल्म क्रिटिक ने धुरंधर के लिए यूज किए थे और उस फिल्म क्रिटिक को अपने रिव्यु को डिलीट करना पड़ा था। खैर कार्तिक आर्यन ने सीधे-सीधे धुरंधर फिल्म का नाम तो नहीं लिया लेकिन इस पोस्ट को करके यह जरूर बता दिया कि वह भी इस तरह की यानी कि धुरंधर जैसी फिल्मों के खिलाफ है,

अब इसी बीच एक ट्रेड एक्सपर्ट का स्टेटमेंट आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि तू मेरी मैं तेरा फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर यह जो बुरा हश्र हुआ है इसके पीछे और कोई जिम्मेदार नहीं है। कार्तिक आर्यन और करण जौहर ही जिम्मेदार हैं। उनका कहना है कि उन्होंने इस फिल्म के रिलीज़ के 5 दिन पहले करण जौहर की टीम को भी कॉल करके कहा था कि धुरंधर सुनामी है। उसके आगे तुम्हारी फिल्म को प्रॉपर स्क्रीनंस और प्रॉपर फुटेज नहीं मिल पाएगी,

उसके आगे तुम्हारी फिल्म का टिकना मुश्किल है। तुम स्क्रीनंस तो ले आओगे लेकिन लोग तुम्हारी फिल्म देखने नहीं आएंगे। धुरंधर की ऐसी सुनामी चल रही है। लेकिन यह बात धर्मा प्रोडक्शन की ईगो पर बनाई। उन्हें यह था कि हमारी जो फिल्म है वह एक नई कांसेप्ट की फिल्म है और हमारी अपनी अलग ऑडियंस है तो हम तो फिल्म इसी टाइम पर रिलीज़ करेंगे। कार्तिक आर्यन को भी इस ट्रेड एक्सपर्ट ने कॉल करके कहा था कि आप धर्मा को कन्विंस करो और अपनी फिल्म की रिलीज़ डेट को पुश कर दो,

इतना सब कहने के बावजूद इन सब वार्निंग के बावजूद करण जौहर और कार्तिक आर्यन ने इंडस्ट्री के और ऑडियंस के माहौल को नहीं भांपा और अपनी फिल्म को उसी दिन तय तारीख को रिलीज़ किया। और रिजल्ट क्या हुआ? फिल्म चार दिनों में ही फ्लैट हो गई बॉक्स ऑफिस पर। और यह फिल्म जिसे 90 करोड़ के बजट पर बनाया गया था,

कार्तिक आर्यन 50 करोड़ फीस लेने वाले एक्टर हैं। साथ ही फिल्म को अब्रॉड लोकेशनेशंस पर भी शूट किया गया। वो फिल्म 23 करोड़ पर ही सिमट गई। बहुत बुरा हश्र हुआ इस फिल्म का। सबसे बड़ी बात तो यह है कि करण जौहर इतने साल से इंडस्ट्री में हैं। कार्तिक आर्यन भी इतनी फिल्में कर चुके हैं। हल्की बहुत फिल्म बिजनेस की नॉलेज तो काम करते-करते आ ही जाती है। जब कपिल शर्मा को नॉलेज आ गई कि उनकी किस-किस को प्यार करो टू फिल्म को उन्हें धुरंधर के बाद रिलीज करना चाहिए था,

यही वजह है कि उन्होंने डिसाइड किया कि वह अब किस-किस को प्यार करूं फिल्म को सेकंड टाइम रीरिलीज करेंगे जनवरी के महीने में। तो फिर करण जौहर और कार्तिक आर्यन यह बात क्यों नहीं समझे? इस फिल्म क्रिटिक का कहना यह है कि करण और कार्तिक को उस वक्त अपनी ईगो साइड में रखते हुए अपनी फिल्म की रिलीज डेट को पुश कर देना चाहिए.

Leave a Comment