शाहरुख और सलमान के साथ की इतनी फिल्में, फिर भी नहीं देते काम…

बॉलीवुड की सीनियर एक्ट्रेस फरीदा जलाल ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में इतने साल गुजारने के बावजूद क्यों वह अब शाहरुख और सलमान की फिल्मों में नजर नहीं आती है उनके साथ इतनी फिल्में करने के बावजूद क्यों आज शाहरुख और सलमान के कांटेक्ट में वह नहीं है फरीदा जलाल ने लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया है कि शाहरुख और सलमान से उनके बहुत अच्छे रिश्ते हुआ करते थे और दोनों से बातचीत हुआ करती थी लेकिन समय इतना लंबा गुजर गया है कि या तो इन्होंने अपने नंबर चेंज कर लिए हैं या फिर इनके पास और दूसरे नंबर्स आ गए हैं फरीदा जलाल ने कहा कि उन्होंने शाहरुख को एक दो बार कॉल करने की भी कोशिश की.

लेकिन उस नंबर पर किसी ने जवाब नहीं दिया शायद उनका नंबर बदल गया उन्हें शाहरुख की एक फिल्म पसंद आई थी और उसकी उन्हें तारीफ करनी थी लेकिन बाद में फरीदा जलाल कहती नजर आई कि जब आप उनके सेक्रेटरी से बात करते हैं और उनके सेक्रेटरी अगर आपको ठीक से जवाब नहीं देते हैं तो फिर आप क्या कर सकते हैं सलमान के केस में भी यही है सलमान का एक नंबर मेरे पास है सलमान का वह नंबर लगता नहीं है तो मैं इन लोगों से कैसे कनेक्ट करूं फरीदा जलाल ने बताया कि हां एक टाइम पर शाहरुख ने मेरी मदद की थी जब मेरी शोल्डर की थी तो सेम डॉक्टर से मैंने करवाई थी जिस डॉक्टर ने शाहरुख की भी की थी.

तब शाहरुख ने मुझे काफी हिम्मत दी थी और बताया था कि के बाद किस तरह से रेस्ट लेना है किस तरह से खुद की केयर करनी है लेकिन उसके बाद शाहरुख से कोई कांटेक्ट हो नहीं पाया और सेक्रेट्रीज के थ्रू जाओ तो यह लोग ठीक से बात नहीं करते हैं फिल्म इंडस्ट्री की इस शॉकिंग सच्चाई के बारे में फरीदा जलाल ने जो खुलासा किया है व वाकई में डिस हार्टनिंग है कि कैसे सीनियर एक्टर्स अपने को एक्टर्स से भी बात नहीं कर सकते हैं बीच में सेक्रेट्रीज मैनेजर जो आते हैं वह लोग भी नहीं समझते हैं कि हो सकता है इनका कोई खास बंड हो हर कोई एक्टर किसी सुपरस्टार से सिर्फ काम मांगने के लिए नहीं कॉल करता है कई बार जस्ट हालचाल पूछने के लिए और तारीफ के लिए भी कॉल कर लिया करते हैं थोड़ी सी एक्सेस बॉलीवुड इंडस्ट्री को रखनी चाहिए.

Leave a Comment