हाल ही में हमने देखा कि कैसे अंबानी की वेडिंग में बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स को एक बस में ठू सा गया और वह आराम से उस बस में बैठे हैं उनके चेहरे पर शिकस्त तक नहीं थी कि इतने लोगों को एक ही बस में क्यों ूसा जा रहा है और किसी ने तब कटाक्ष कसा था कि यही सेलिब्रिटीज हैं जो सेट पर चार-चार वैनिटी वैंस की डिमांड करते हैं.
और अब ऐसे ही स्टार्स पर भड़की है कोरियोग्राफर डायरेक्टर फरा खान फरा खान ने अपने इंटरव्यू में खुलासा किया कि फिल्म इंडस्ट्री में यह चलन बहुत ज्यादा हो चुका है स्टार्स के भाव इतने ज्यादा बढ़ गए हैं कि प्रोड्यूसर्स पर वो अब एक बोझ की तरह है फराह खान ने बताया कि कई सेलिब्रिटीज ऐसे हैं जिनकी वैनिटीज जब तक सेट पर पाक नहीं होती है तब तक वह एक्ट नहीं करेंगे और तो और एक स्टार चार वैनिटी की डिमांड करता है.
एक वैनिटी उनकी जिम के लिए एक वैनिटी उनके स्टाफ मेंबर्स के लिए एक वैनिटी में उनका खाना बनता हैं उनके शेफ उनके कुक रहते हैं और एक वैनिटी वह खुद के लिए मांगते हैं इन चीजों के बिना स्टार सेट पर आता तक नहीं है और जब तक उसकी चार वैनिटी उसे नहीं मिलती है तब तक वह काम तक नहीं करता है फराह खान इस बात को लेकर बेहद नाराज है कि कैसे फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों सिर्फ स्टार्स को अच्छी फैसिलिटी देने के लिए फिल्मों का बजट बढ़ रहा है.
ना कि यह पैसा फिल्मों को अच्छी तरह से बनाने में लगाया जा रहा है ऐसे में स्टार्स की डिमांड जो है वो बोत से ज्यादा जदा और कुछ नहीं आपको बता दें कि हाल ही में बड़े मियां छोटे मियां फिल्म रिलीज हुई फिल्म ने ठीक-ठाक बिजनेस भी किया लेकिन उसके बावजूद यह फिल्म लॉस में है ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इस फिल्म में अक्षय कुमार ने 125 करोड़ की फीस ली है जो अपने आप में एक अच्छा खासा अमाउंट है और इसी वजह से फिल्म का बजट 350 करोड़ हुआ अब 350 करोड़ यह फिल्म कमा नहीं पाई.