मन्नत, गैलेक्सी, जलसा सब कुछ भूल जाएंगे जब आप अशनीर ग्रोबर के इस घर की एक झलक देख लेंगे। शार्क टैंक के जज और बिजनेसमैन अशनीर ग्रोबर के इस घर को देखकर फरा खान और उनके कुक दिलीप के साथ-साथ उनकी ऑडियंस की भी आंखें फटी रह गई हैं। ऐसा शाही महल लोगों ने सिर्फ सपनों में देखा होगा। लेकिन अशनीर ने जैसा सोचा वैसा घर बना दिया। फरा खान इन दिनों अपने YouTube चैनल से छाई हुई हैं,
अब तक तो वह सिर्फ एक्टर्स के घर जाकर ही उनका लाइफस्टाइल दिखा रही थी। लेकिन पहली बार ऐसा हुआ जब फरा किसी बिजनेसमैन के घर पहुंची हैं। और फिर उन्होंने जो वहां जाकर देखा खुद फराह को भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ। अशनीर ग्रोवर का घर शाहरुख खान के मन्नत से भी कई गुना ज्यादा आलीशान है। फराह दिलीप के साथ अशनीर ग्रोवर के दिल्ली में बने घर पर पहुंची,
यहां उनका वेलकम अशनीर और उनकी पत्नी माधुरी जैन ने किया। इसके बाद फरा ने अशनीर का घर एक्सप्लोर करना शुरू किया और फिर उनकी आंखें बस घर को निहारती रह गई। अशनीर के घर के आगे सभी स्टार्स के घर फीके पड़ गए। अशनीर का घर मॉडर्न लग्जरी और एंटीक का बेस्ट मिश्रण है,
घर के हर कोने पर इतनी खूबसूरत पेंटिंग लगी हैं कि नजरें ना हटे। घर का एक-एक कोना बखूबी सजाया गया है। कहां क्या रखना है, कैसे रखना है, उस बात का पूरा ख्याल रखा गया है। अशनीर ने फरा को अपनी डाइनिंग एरिया में बड़ी टेबल की कहानी बताई कि लोग इसे ₹10 करोड़ का बताते हैं,
इसके साथ ही उन्होंने अपने पिता की तस्वीर को बार के सामने रखने की भी स्टोरी बताई। वहीं घर के एक एरिया में एक ऐसी वॉल फ्रेम लगा था जिसमें उन कंट्रीज से लाई गई चीजें लगी थी जिसे अशनीर और उनकी वाइफ माधुरी ने ट्रैवल किया है। वहीं फरा अशनीर का गेस्ट रूम देखकर भी चौंक गई जो कि बहुत खूबसूरत था,
अशनीर के घर के कोने-कोने में रईसी सांप छलक रही थी। इसके बाद अशनीर की मां ने अपनी रेसिपी फरा को बनाना सिखाया। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक अशनीर की नेटवर्थ ₹21,300 करोड़ है। वो भारत के सबसे अमीर शख्स में से एक हैं। वेल, अशनीर के घर को देखने के बाद आप क्या कहेंगे? अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए और ज्यादा ऐसी अपडेट्स के लिए.