बॉर्डर 2 का टीज़ वीडियो रिलीज़ होते जहां सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहा है। तो दूसरी ओर सनी देओल की सौतेली बहन ईशा देओल का भी इस फिल्म के टीज़ वीडियो पर रिएक्शन आया है। वैसे बात करना चाहेंगे देओल परिवार की तो धर्मेंद्र के निधन के बाद में पूरा देओल परिवार शोक की लहर में डूबा हुआ है। धर्मेंद्र ने 24 नवंबर को दुनिया को अलविदा कहा था। जिसके बाद दो अलग प्रार्थनाएं सभा रखी गई,
एक तरफ धर्मेंद्र का पहला परिवार था। सनी और बॉबी देओल ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए खास आयोजन किया था। वहीं दिल्ली में अकेले हेमा मालिनी और उनकी दोनों बेटियां ईशा और राहाना ने धर्मेंद्र की याद में आयोजन किया था। ऐसे में खबरें सामने आई थी कि दोनों परिवारों के बीच में सब कुछ ठीक नहीं है। लेकिन अब ईशा ने सनी देओल के पोस्ट पर अपना रिएक्शन दिया है। जिससे साफ तौर पर साबित होता है कि अभी भी ईशा देओल अपने बड़े भाई सनी देओल के साथ डटकर खड़ी हुई हैं,
होता यूं है कि जैसे ही सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 का टीजर सामने आया। सनी देओल ने अपने Instagram अकाउंट पर टीजर शेयर किया था। जिस पर ईशा देओल ने भी लाइक किया है। इससे तो लग रहा है कि धर्मेंद्र की डेथ के बाद भी यह दोनों परिवार साथ में हैं। इससे पहले कई मौकों पर ईशा अपने बड़े भाई सनी देओल के साथ पोस्ट शेयर कर चुकी हैं। ईशा ने गदर 2 की सक्सेस पार्टी भी रखी थी,
जिसमें पहली बार सनी देओल, बॉबी देओल, अहाना देओल और ईशा देओल पेपरा के सामने एक साथ नजर आए थे। ईशा ने खुलकर हर जीत पर अपने दोनों सौतेले भाइयों को शुभकामनाएं भी भेंट की थी। इससे साफ तौर पर साबित होता है कि ईशा देओल अभी भी सनी देओल के लिए शुभकामनाएं देने से बिल्कुल भी हटती नहीं है। वहीं अगर वर्क फ्रंट की तरफ डालें तो सनी देओल की बॉर्डर टू का टीजर ऑडियंस के सामने आ चुका है। इस टीजर को देखने और सनी देओल की आवाज में बुलंद डायलॉग सुनने के बाद ऑडियंस फिल्म को थिएटर में देखने के लिए काफी बेसब्री से इंतजार कर रही है,
इस फिल्म के अगर कलाकारों की बात करें तो फिल्म में सनी देओल जो कि मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी का किरदार निभा रहे हैं। उनके अलावा इस फिल्म में वरुण धवन, आहान शेट्टी, दिलजीत दोसाज भी नजर आने वाले हैं। और यह फिल्म अगले साल यानी 23 जनवरी 2026 को थिएटर में दस्तक देने वाली है। आने वाले दिनों में जल्द ही ट्रेलर और म्यूजिक शेयर किए जाने की उम्मीद है।