Elon Musk की दौलत को समझना आसान नहीं,
लेकिन एक उदाहरण सब कुछ साफ कर देता है।
अगर कोई इंसान रोज़ ₹90 लाख भी कमाए,
तो भी Elon Musk के बराबर पहुंचने में उसे 21,326 साल लगेंगे।
यह आंकड़ा सिर्फ़ पैसों का नहीं,
बल्कि उस सोच, जोखिम और इनोवेशन का है
जिसने एक इंसान को इतिहास से आगे खड़ा कर दिया।
मस्क की अमीरी अब करोड़–अरब की नहीं,
समय को भी छोटा साबित करने वाली ताक़त बन चुकी है।