क्या कपूर परिवार में जल्द सुनने को मिलेगी नन्हे मुन्ने की किलकारी दूसरे बच्चे के आने की एकता कपूर सुनाएंगे खुशखबरी सेरोगेसी से ही कंटेंट क्वीन के सेकंड बेबी का होगा जन्म तो क्या दोबारा नाना बनने वाले हैं 82 साल के जितेंद्र अब अगर इन सारे सवालों को सुन आप यह सोच रहे हैं कि ऐसा हम टीवी की मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर से पूछ रहे हैं तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि ये सारी बातें तो इस वक्त मीडिया टाउन और इंटरनेट की दुनिया में जबरदस्त सुर्खियां बटो रही हैं वो भी तब जब कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया कि कंटेंट क्वीन एकता कपूर एक बार फिर से सरोगसी के सहारे मां बनने जा रही हैं और बेटे रवि के बाद अब वह अपने दूसरे बच्चे का भी जल्द ही घर में स्वागत कर सकती हैं और इस दावे को करने वाला कोई और नहीं बल्कि एकता का ही करीबी सूत्र है.
जिसने मीडिया को बताया है कि एकता के 5 साल के बेटे रवि को अब एक भाई या बहन की जरूरत में महसूस होती है और एकता जो भाई बहन होने की खुशी को जानती है वह अपने बेटे के खालीपन को समझती हैं ऐसे में एकता को लगता है कि उनके बेटे रवि को भाई बहन के रिश्ते की कमी नहीं होनी चाहिए और उन्होंने जल्द ही दूसरे बच्चे का स्वागत करने के बारे में सोचा है लेकिन उनके फैंस को नए कपूर बेबी की अधिकारी घोषणा का इंतजार करना होगा इस सोर्स ने यह भी खुलासा किया कि एकता अपने परिवार की एक प्यारी और जिम्मेदार सदस्य हैं और उनके माता-पिता उनके स सभी फैसलों का सम्मान करते हैं इसलिए उनके दूसरे बच्चे की बात से जितेंद्र जी और शोभा जी को कोई ऐतराज नहीं है अब इस खबर के आने के बाद से हर कोई एक्साइटेड हो गया है क्योंकि अगर यह दावा सच साबित होगा तो एक ताप कपूर फिर से मां बन जाएंगी और 82 साल की उम्र में उनके पिता जितेंद्र को भी दोबारा से नाना बनने की खुशी मिलेगी.
हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में इस सोर्स के दावों को साफ तरह से झुठला भी गया है रिपोर्ट में कहा गया है कि इस तरह की कोई भी गलत खबर एक्सेप्ट नहीं की जाएगी यह बहुत फनी है कि लोग इस तरह की बातें करते हैं अब वाकई इन दोनों में से कौन सी खबर सच है और कौन सी नहीं इसकी पुष्टि तो आने वाले समय में ही हो पाएगी लेकिन आपको याद दिला दें कि 48 साल की उम्र में भी एकता कपूर कुंवारी है बिन शादी के ही वह एक बेटे रवि की मां बन चुकी हैं 5 साल पहले 2019 में एकता कपूर सरोगसी के जरिए बेटे की मां बनी थी जीवन साथी चुनने की बजाय एकता ने मां बनने का फैसला किया था एकता के इस फैसले ने हर किसी को हैरान भी कर दिया था एकता से पहले उनके भाई तुषार कपूर भी सेरोगेसी के जरिए सिंगल पेरेंट बने थे जितेंद्र के दोनों ही बच्चे बिना शादी के एक एक बच्चे के सिंगल पेरेंट्स बन चुके हैं.