ध्रुव राठी द्वारा धुरंधर को “प्रचार” कहने के बाद आदित्य धर का चौंकाने वाला जवाब..

आदित्यधहर की फिल्म धुरंधर ने रिलीज के महज 19 दिनों के अंदर ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर ₹900 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म की सफलता पर आदित्य धर ने अपनी खुशी जाहिर की है। आदित्य ने अपने Instagram पर कई स्टोरीज रिशेयर की है,

जिनमें फिल्म और उनके काम की तारीफ हो रही है। साथ ही आदित्य ने बिना नाम लिए यूट्यूबर ध्रुव राठी समेत उन सबको निशाने पर लिया है। जिन्होंने उनकी फिल्म को प्रोपोगेंडा बताया था। दरअसल आदित्य ने एक पोस्ट को Instagram स्टोरी में रिशेयर कर लिखा,

हाल ही में एक वीडियो मेकर ने फिल्म की आलोचना करने की कोशिश की लेकिन वह खुद आलोचना की लहर में बह गया। धुरंदर आजकल क्रेज में है। यह एक ऐसी सुनामी है जो अपने रास्ते में आने वाली किसी भी दूसरी रिलीज को बहा ले जाएगी। एक सुनामी जो 2026 तक चलेगी,

बता दें कि ध्रुव राठी ने धुरंधर को प्रोपोगेंडा फिल्म बताते हुए इसके ऊपर एक वीडियो भी बनाया था। वीडियो का टाइटल रियलिटी ऑफ धुरंधर था। उन्होंने कहा कि फिल्म को फिक्शनल कहा जा रहा है। जबकि इसमें कई इवेंट्स की असली फोटोस और वीडियोस इस्तेमाल की गई है। फिलहाल आदित्य धर के इस बयान पर आपको क्या कहना है? नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर लिखकर बताएं.

Leave a Comment