दीया और बाती हम एक्ट्रेस पूजा सिंह ने ससुराल सिमर का एक्टर करण शर्मा से शादी की…

टीवी शो दिया और बाती हम और ससुराल सिमर का के एक्टर एक्ट्रेस ने शादी रचा ली है जी हां एक्ट्रेस पूजा सिंह और करण शर्मा ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे ले लिए हैं दोनों ही एक्टर की यह दूसरी शादी है दोनों की शादी की पहली तस्वीरें और वीडियोस सामने आ गए हैं जिनमें कई सेलिब्रिटीज को भी देखा जा सकता है.

ब्राइडल एंट्री से लेकर जयमाला तक की वीडियोस सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं दिया और बाती हम सीरियल में इमली राठी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस पूजा सिंह फाइ ली शादी के बंधन में बंद गई हैं उन्होंने एक्टर करण शर्मा का साथ जिंदगी भर के लिए थाम लिया है सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियोस में पूजा ब्राइडल एंट्री करती हुई दिख रही हैं वहीं आगे की क्लिप में दोनों की जयमाला होती हुई नजर आ रही है.

शादी के मौके पर पूजा रेड और ऑरेंज कलर के ब्राइडल लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं जबकि दूले राजा करण ऑफ वाइट शेरवानी के साथ मेहरून रंग की शॉल और पगड़ी पहने हुए नजर आ रहे हैं पूजा और करण की यह दूसरी शादी है इससे पहले पूजा की शादी कपिल तानी के साथ हुई थी लेकिन दोनों का रिश्ता लंबा नहीं चल सका और दोनों ने म्यूचुअल रिश्ते को खत्म कर लिया तो वहीं करण शर्मा की शादी पहले टिया कर से हुई थी लेकिन करण और टिया का तलाक 2019 में हो गया था करण और पूजा ने अपनी जिंदगी को यह दूसरा खूबसूरत मौका दिया है हमारी तरफ से दोनों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं.

Leave a Comment