14 घंटे की जंग लड़कर दीपिका कक्कड़ को ऑपरेशन थिएटर से बाहर निकाल दिया गया है। मुंबई के एक बड़े अस्पताल में दीपिका का डॉक्टर्स की एक टीम ने ऑपरेशन किया है। यह ऑपरेशन उम्मीद से मुताबिक ज्यादा बड़ा था। डॉक्टर्स को दीपिका का ट्यूमर निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। 14 घंटों तक दीपिका को ऑपरेशन थिएटर में रखा गया। दीपिका पिछले दिनों काफी दर्द से गुजर रही थी। ऑपरेशन के बाद शोएब ने दीपिका की हेल्थ को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है। हालांकि फैंस के लिए कोई अच्छी खबर नहीं है। कुछ दिन पहले दीपिका के पेट में तेज,
दर्द हुआ था। जांच में पता चला कि उनके लीवर में टेनिस बॉल के बराबर ट्यूमर है। जब उस ट्यूमर की जांच की गई तो रिपोर्ट में सामने आया कि दीपिका को सेकंड स्टेज कैंसर है। दीपिका इतने दिनों से बहुत दर्द में थी। उनकी सर्जरी होने वाली थी कि उससे पहले ही उन्हें फ्लू ने जकड़ लिया। इस वजह से दीपिका की सर्जरी एक हफ्ते के लिए टल गई। कल देर शाम तक दीपिका की सर्जरी होती रही। दीपिका की हालत को लेकर उनके फैंस बहुत चिंतित थे और लगातार उनके लिए दुआएं कर रहे थे। अब शोएब ने सोशल मीडिया के जरिए दीपिका की तबीयत से जुड़ा एक नया,
अपडेट शेयर किया है। शोएब ने Instagram स्टोरी पर अपडेट देते हुए लिखा है, हाय सभी को। माफ कीजिएगा कि मैं आप लोगों को कल रात कोई अपडेट नहीं दे पाया। दीपिका की सर्जरी काफी लंबी रही। पूरे 14 घंटों तक वह ऑपरेशन थिएटर में थी। लेकिन शुक्र है सर्जरी सफल रही। फिलहाल डीपी आईसीयू में है क्योंकि उन्हें काफी दर्द है मगर उनकी हालत स्थिर है। मैं दिल से आप सभी का धन्यवाद करता हूं। आपकी दुआएं, प्यार और सपोर्ट हमारे लिए बहुत मायने रखते हैं। जैसे ही डीपी आईसीयू से बाहर आएंगी, मैं आपको फिर से अपडेट करूंगा। कृपया उसे अपनी,
प्रार्थनाओं में शामिल रखें। हालांकि ऑपरेशन के बाद भी दीपिका के सिर पर कैंसर का खतरा बरकरार है। डॉक्टर्स उन्हें ऑपरेशन के बाद भी लगातार निगरानी में रखेंगे क्योंकि इस बात का कोई भरोसा नहीं कि कैंसर सिर्फ ट्यूमर तक ही सीमित था। हो सकता है कि नसों के जरिए शरीर के कुछ और हिस्सों में भी फैल गया हो। अभी सिर्फ ऑपरेशन करके ट्यूमर को निकाला गया है। कैंसर का खतरा बरकरार है। दीपिका के कैंसर होने की जानकारी सबसे पहले शोएब इब्राहिम ने अपने एक ब्लॉग में दी थी। उन्होंने बताया था कि जब वह घर से बाहर थे तो उन्हें फोन आया कि दीपिका को तेज दर्द हो,
रहा है। डॉक्टर की सलाह पर दीपिका ने कुछ गोलियां खाई और दर्द बंद हो गया। इसके बाद जब शोएब घर पर थे तब फिर अचानक दीपिका को तेज दर्द हुआ। इसके बाद उनके फैमिली डॉक्टर ने उन्हें चेकअप कराने की सलाह दी। चेकअप में जो सामने आया उसे देखकर शोएब और दीपिका बहुत परेशान हो गए। रिपोर्ट में पता चला कि दीपिका के लीवर में एक ट्यूमर है। डॉक्टर ने जब इस ट्यूमर की जांच की तो इसमें कैंसर निकला। फिलहाल दीपिका को लेकर शोएब और उनका पूरा परिवार इस वक्त बहुत परेशान है.