दीपिका कक्कड़ की नहीं थमी परेशानियां, साइड इफेक्ट्स ने तोड़ा सिमर का हौसला, फूट-फूटकर लगी रोने!..

नहीं कम हो रही है टीवी की सिमर की परेशानियां। कैंसर ट्रीटमेंट के दर्द से घुट-घुट कर जी रही हैं दीपिका। इलाज के दौरान हार बैठी है हिम्मत। हॉस्पिटल में फूट-फूट कर रोई एक्ट्रेस। कैमरों के सामने हुआ इमोशनल ब्रेकडाउन। तो मुश्किल वक्त में पल-पल सहारा बन रहे हैं शौहर शोएब। टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ पिछले लंबे वक्त से अपनी जिंदगी के बेहद ही मुश्किल दौर से गुजर रही हैं,

यह वक्त उनके लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है। ना तो दीपिका और ना ही किसी और ने कभी ऐसा सोचा होगा कि छोटे पर्दे की लाडली बहू लीवर कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का शिकार हो जाएंगी। जैसे ही खबर न्यूज़ हेडलाइंस बनकर सामने आई थी, उसी वक्त से फैंस ने दीपिका के जल्द ही ठीक होने की दुआएं मांगनी शुरू कर दी थी,

तो दीपिका के पति शोएब भी अपनी बीवी की हेल्थ अपडेट की पल-पल की खबर अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। भले ही एक्ट्रेस कैंसर को मात दे चुकी हैं, लेकिन अब वो टारगेट थेरेपी के साइड इफेक्ट से जूझ रही हैं, जिसने उन्हें झकझोड़ कर रख दिया है। इससे पहले भी उन्होंने बताया था कि उनके बाल झड़ने लगे हैं और बॉडी में कई तरह के चेंजेस भी दिखने लग गए हैं। धीरे-धीरे एक्ट्रेस का हौसला अब टूटने लगा है,

दीपिका अब अपनी हिम्मत हार बैठी हैं और इमोशंस पर काबू नहीं कर पा रही हैं। दरअसल अपने नए ब्लॉग में दीपिका अपने रूटीन चेकअप के लिए शोएब के साथ हॉस्पिटल गई थी। उन्होंने बताया कि उनका इलाज बिल्कुल ठीक चल रहा है और टारगेट थेरेपी को भी बॉडी रिस्पांस दे रही है। लेकिन जैसे ही वह डॉक्टर से मिलकर वापस आती हैं तो दीपिका अपने इमोशंस पर काबू नहीं कर पाती हैं और वहीं फूट-फूट कर रोने लगती हैं,

उन्होंने इस वॉग में बताया कि कैसे रोज सुबह उठते ही वह इन परेशानियों से डील कर रही हैं। दीपिका ने अपने वॉग में कहा कि रोज एक-एक दिन नई-नई चीजें होती हैं। बस यह है कि आप उसके साथ आगे बढ़ते रहो। हम वो पूरी कोशिश कर रहे हैं। आज मेरा थोड़ा इमोशनल ब्रेकडाउन हो रहा है। सारी रिपोर्ट्स नॉर्मल है। सब सही जा रहा है। लेकिन वो जो डर दिल में रहता है ना कि सब ठीक हो। हर दिन मैं कुछ नई चीज से डील कर रही हूं,

इतना ही नहीं उन्होंने ट्रीटमेंट के साथ साइड इफेक्ट्स के बारे में भी बात करते हुए कहा कि थायरॉइड ऊपर नीचे हो गया है। हार्मोंस की वजह से बॉडी में क्या-क्या होता है वह सब तो आप जानते ही हैं। फिर स्किन पर ड्राईनेस बहुत होती है। कान में और गले में अजीब सा प्रेशर फील होता है। नाक में बहुत ड्रनेस होती है। कहने को बहुत छोटी-छोटी चीजें हैं लेकिन कुछ दिन थकाने वाले होते हैं। लेकिन रोज मैं खुद को यही बोलती हूं कि यह कुछ नहीं है,

और हमें आगे बढ़ते रहना है। बताया जा रहा था कि सर्जरी के दौरान दीपिका का 22% लीवर का हिस्सा निकाल दिया गया था। लेकिन वह हर वक्त एक वॉरियर की तरह डटकर इसका सामना करती रही। दीपिका ने अपने एक ब्लॉग में यह भी जानकारी दी थी कि उन्हें डेढ़ साल तक इलाज कराने की सलाह दी गई थी। अपने एक ब्लॉग में उनके पति शोएब ने बताया कि ट्यूमर के दोबारा होने का खतरा ज्यादा है। इसलिए डॉक्टर्स ने एक साल से ज्यादा समय तक इलाज कराने की सलाह दी थी,

इसके बाद से ही एक्ट्रेस की टारगेट थेरेपी शुरू हो गई थी। वहीं शोएब इब्राहिम भी दीपिका की देखभाल में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। परिवार का साथ और फैंस का लगातार मिल रहा सपोर्ट और भरपूर प्यार उनका खूब हौसला बढ़ा रहा है। यही वजह है कि दीपिका अब की हिम्मत भी नहीं टूट रही है। और यहां तक कि वह हर कैंसर सर्वाइवर की प्रेरणा बन गई है।

Leave a Comment