आदित्यधर और रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर की आलोचना करना यूट्यूबर ध्रुव राठी पर भारी पड़ गया है। ध्रुव की वीडियो आने के बाद फिल्म की कमाई पर ब्रेक लगने की जगह इसने रफ्तार पकड़ ली है। ध्रुव राठी ने धुरंधर की तुलना आतंकी संगठन से कर डाली थी,
मगर देखते ही देखते फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ कमा लिए हैं। कुछ दिनों पहले ध्रुव ने एक पोस्ट डालकर बताया था कि वह इस फिल्म के सो कॉल्ड प्रोपोगेंडा को बर्बाद कर देंगे। इस ट्वीट के बाद उन्होंने इस फिल्म को लेकर एक वीडियो बनाया मगर उनका प्रयास बैक फायर कर गया। हाल ही में उनके फॉलोअर्स ही उन्हें ट्रोल करने लगे हैं। मजबूर होकर उन्हें अपने YouTube चैनल से कमेंट्स तक डिलीट करने पड़ रहे हैं,
ध्रुव राठी ने 20 दिसंबर यानी धुरंधर की रिलीज के तीसरे शनिवार को एक्स पर एक पोस्ट डाली थी। पोस्ट में उन्होंने धुरंधर को लगभग धमकाते हुए लिखा एक 300 करोड़ की प्रोपोगेंडा फिल्म को बर्बाद करने के लिए एक YouTube वीडियो ही काफी है और मैं गारंटी देता हूं कि इस वीडियो के बाद इतना बड़ा हंगामा मचेगा कि वह लोग संभाल नहीं पाएंगे। वीडियो आज रात तक रिलीज होगा। ध्रुव के इस पोस्ट के बाद उन्हें लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया। ऐसे में ध्रुव ने डेढ़ दो घंटे बाद एक और पोस्ट डाला और उसमें लिखा अभी से ही रोना शुरू हो गया,
रुको जरा सब्र करो बवंडर आ रहा है। वादे के मुताबिक ध्रुव ने रात को रियलिटी ऑफ धुरंधर फिल्म नाम से एक वीडियो रिलीज की। इसमें उन्होंने डायरेक्टर आदित्यधर, धुरंधर और वर्तमान केंद्र सरकार पर आलोचना और आरोपों की बरसात कर डाली। इस दौरान उन्होंने धुरंधर को द ताज स्टोरी और द बंगाल फाइल से भी ज्यादा खतरनाक सिनेमा बताया। उनके मुताबिक बाकी दोनों फिल्में खराब थी,
लेकिन रणबीर सिंह की फिल्म इंगेजिंग है जिसके कारण इसका प्रोपोगेंडा और भयानक है। ध्रुव ने अपनी तरफ से तो फिल्म को खूब कोसा मगर यह बात उन्हीं के फैंस को रास नहीं आई। जनता ने उन्हें इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में ट्रोल करना शुरू कर दिया। ध्रुव की वीडियो में भी नेगेटिव कमेंट्स की बाण आ गई। मगर फिर अचानक वो कमेंट्स गायब होने लगे,
लोगों ने आरोप लगाया कि ध्रुव राठी की टीम उनके कमेंट्स डिलीट कर रही है। दावा तो यह तक भी किया जा रहा है कि उन्होंने 2000 से ज्यादा कमेंट्स डिलीट करवा दिए। कुछ समय बाद धुरंधर वाली वीडियो के कमेंट सेक्शन की सेटिंग बदल दी गई। पता चला कि ध्रुव ने केवल सब्सक्राइबर्स के लिए ही कमेंट बॉक्स खुला रखा है। यानी ध्रुव राठी के YouTube चैनल को जिन्होंने एक हफ्ते से पहले सब्सक्राइब किया है,
सिर्फ वही उस वीडियो पर कमेंट कर सकेंगे। खुद ध्रुव राठी ने भी एक पोस्ट में इस बात को स्वीकार किया। उन्होंने लिखा कि मैंने अपना कमेंट सेक्शन सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए खुला रखा है। अब सारे अंधभक्तों और आईटी सेल्स ट्रोलर्स को कुछ भी लिखने से पहले मेरे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करना पड़ेगा। मजे करो। बता दें कि ध्रुव राठी ने धुरंधर की रिलीज़ के थर्ड सैटरडे को यह वीडियो डाली थी,
फिल्म ने उस दिन ₹34 करोड़ ₹25 लाख का कलेक्शन किया था। अगले दिन फिल्म की कमाई बढ़कर ₹38 करोड़ ₹25 लाख हो गई थी। धुरंधर अब भी लगातार कमाई कर रही है। 19 दिनों में इस फिल्म ने दुनिया भर में करीब ₹95 करोड़ की कमाई कर ली है। आदित्य धार के डायरेक्शन में बनी इस जासूसी थ्रिलर में अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और आर माधवन भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। फिल्म का दूसरा पार्ट मार्च 2026 में रिलीज़ होगा.