बॉलीवुड का दमदार खलनायक जो हीरो से ज्यादा अमीर है.

सनी देओल की फिल्म घातक में कात्या का किरदार निभाने वाले डैनी तो आपको याद ही होंगे इन्होंने अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों का अपना मुरीद बनाया हुआ है। आज भले ही ये बहुत ही कम फिल्मों में दिखाई देते हो लेकिन सबके बावजूद ये आज भी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने खलनायकों में से एक माने जाते हैं। सनी देओल और कातिया की घातक फिल्म में जब भिड़त हुईतो सनी देओल भी डैनी डेन्जोंगपा के सामने बोने नजर आए थे लेकिन इन सबसे हटकर डैनी डेन्जोंगपा बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े खनायकों में से एक है साथ ही इन्होंने एक्टिंग की दुनिया से हटकर बिजनेस में भी महारत हासिल की है उनकी संपत्ति के सामने सनी देओल कुछ भी नहीं है। सनी देओल संपत्ति के मामले में डैनी डेन्जोंगपा के आसपास भी नहीं भटकते।

आइए चलिए जानते हैं कि डैनी डेन्जोंगपाने इतनी संपत्ति कैसे हासिल कर ली। साथ ही एक्टिंग की दुनिया से हटकर उनका कौन सा ऐसा बिजनेस है जिस बिजनेस से वह सालाना करोड़ों रुपए की कमाई करते हैं। हिंदी सिनेमा में कई सारे विलन आए और चले गए और उन्होंने अपनी धाक भी जमाई लेकिन दोस्तों एक ऐसा भी विलन है जो मौजूदा समय में आज भी अपनी धाक हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बरकरार किए हुए हैं। यह कोई और नहीं बल्कि डैनी डेन्जोंगपा है जिनके फिल्म में मात्र 10 से 15 मिनट का सीन ही फिल्म को सुपर डुपर हिट बना दिया करता था। यही बड़ी वजह है कि डैनी के सामने बड़े से बड़े सुपरस्टार की भी बोलती बंद हो जाया करती थी।

निभाए थे, लेकिन असल पहचान इन्हें बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में रहते हुए नकारात्मक किरदार निभाकर मिली जिक्र करना चाहेंगे रमेश सिप्पी की मास्टर फिल्म शोले की जो कि साल 1975 में रिलीज हुई थी। बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि फिल्म शोले में गब्बर सिंह का किरदार सबसे पहले डैनी को ऑफर हुआ था लेकिन डेट्स नहीं होने की वजह से यह रोल नहीं कर पाए। फिर अमजद खान ने गब्बर सिंह के किरदार को हिंदी सिनेमा इतिहास में अमर कर दिया। इसके बाद उन्हें बड़े बजट की फिल्में मै आशिक बहारों का पापी बंदिश, द बर्निंग ट्रेन और चुनौती में नेगेटिव रोल्स निभाने के लिए मिले और डैनी खलनायक के तौर पर मशहूर हो गए। इस दौरान उन्होंने बतौर विलन कई सारी सुपरहिट फिल्म में काम किया और डैनी के विलन के रोल भी यादगार बन गए थे फिर वो कातिया और बकतावर हो या फिर अग्निपथ का असली कांचा चीना।हर एक किरदार को उन्होंने अमर कर दिया और यही बड़ी वजह है कि उनके किरदार की बहुत ज्यादा तारीफें हुई। वैसे देखा जाए डैनी अब तक तकरीबन 200 से अधिक फिल्म में काम कर चुके हैं और कई सारी फिल्मों में उन्होंने पॉजिटिव रोल निभाकर भी काफी वाह वाही लूटी है लेकिन एक्टिंग की दुनिया से हटकर उन्होंने बिजनेस में भी महारत हासिल की है। वे सिक्किम में स्थित बियर कंपनी यसम ब्रेवरीज के मालिक है। डनी की कंपनी हर साल बियर के 30 लाख कैश बेचती है जिससे डैनी तकरीबन 223 करोड़ की संपत्ति के मालिक बने है।

Leave a Comment