जब धर्मेंद्र ने तलाक़ दिए बिना हेमा मालिनी से शादी कर ली तो मैं रीना रॉय से शादी क्यों नहीं कर सकता?..

धर्मेंद्र इतने हैंडसम है, इतनी शानदार फिल्मों में उन्होंने काम किया है। इतना बड़ा उनका करियर रहा है और उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है। वेल, फिल्मों के तौर पर तो एक्टर्स के लिए यह अच्छी चीज है कि वह धर्मेंद्र से बहुत कुछ सीखें। लेकिन एक बार धर्मेंद्र की पर्सनल लाइफ से सीखते-सीखते शत्रुघ्न सिन्हा दूसरी शादी करने वाले थे। जी हां, यह खुलासा खुद शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी बुक में किया था,

हम सब जानते हैं कि शत्रुघ्न सिन्हा वैसे तो पूनम सिन्हा से मैरिड थे लेकिन पूनम सिन्हा के साथ-साथ उनकी एक और लव स्टोरी शादी से पहले और शादी के बाद तक चली वो थी एक्ट्रेस रीना रॉय के साथ। जिस वक्त शत्रुघन सिन्हा ने पूनम सिन्हा के साथ शादी कर ली थी और पूनम सिन्हा लवकुश के साथ प्रेग्नेंट थी तब इंडस्ट्री में माहौल ऐसा चल रहा था कि हर बड़े हीरो का किसी दूसरी हीरोइन के साथ लिंक अप था या फिर हीरो दूसरी शादी कर रहा था,

जैसे कि अमिताभ बच्चन के रेखा के साथ चर्चे थे। इधर दूसरी तरफ तो धर्मेंद्र ने दूसरी शादी हेमा मालिनी से कर ही ली थी और तब शत्रुघन सिन्हा के सामने भी ऐसी स्थिति आ गई थी कि वह पूनम सिन्हा के अलावा अब रीना रॉय से भी शादी कर ले। शत्रुघन सिन्हा ने अपनी किताब में बताया कि एक बार मेरे बड़े भाई राम ने मुझे मिलने के लिए बुलाया। वह भी रीना रॉय के घर पर। जब शत्रुघन सिन्हा वहां पर पहुंचे तो उनके भाई और रीना रॉय दोनों वहां मौजूद थे,

शत्रुघ्न सिन्हा इस सिचुएशन के लिए रेडी नहीं थे। लेकिन जैसे ही वह वहां पर पहुंचे उनके भाई राम ने वहां जाते ही कह दिया कि तुम्हें यहीं के यहीं अभी के अभी रीना रॉय से शादी करनी होगी। मैं रीना को जबान दे चुका हूं। शत्रुघन सिन्हा के बड़े भाई ने उन्हें यह तक कह दिया कि जब धर्मेंद्र प्रकाश कौर को तलाक दिए बिना हेमा मालिनी के साथ दूसरी शादी कर सकता है तो तुम रीना रॉय से शादी क्यों नहीं कर सकते हो तुम्हें रीना रॉय से शादी करनी होगी,

और अगर तुमने ऐसा नहीं किया तो मैं एक चिट्ठी लिखूंगा जिसमें तुम्हारा और रीना रॉय का पूरा अफेयर का किस्सा लिखूंगा और उसे सभी तरफ मीडिया में भेज दूंगा। शत्रुघन सिन्हा तो शादी नहीं कर पाए लेकिन शत्रुघन सिन्हा के भाई ने जो कहा था वो उन्होंने किया भी। उन्होंने एक चिट्ठी लिखी जो उन्होंने एंटायर सिन्हा फैमिली में भेजी। इसके अलावा वह चिट्ठी वह मीडिया में भी भेजने वाले थे,

लेकिन उससे पहले ही शत्रुघ्न सिन्हा के मैनेजर पवन कुमार के हाथ वो चिट्ठी लग गई। पवन कुमार जो कि शत्रुघ्न सिन्हा के वफादार मैनेजर थे। उन्होंने वह चिट्ठी मीडिया में नहीं दी। उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा को इस चिट्ठी के बारे में बता दिया और शत्रुघ्न सिन्हा ने जो डैमेज था उसे पहले ही कंट्रोल कर दिया। मीडिया में शत्रुघ्न सिन्हा के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का किस्सा आने से बच गया और इस तरह से शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी जिंदगी को संभाला,

शत्रुघन सिन्हा कई मौके पर अपने इस अफेयर के बारे में बात कर चुके हैं और यह भी बता चुके हैं कि उनकी पत्नी पूनम अक्सर रोया करती थी उनके बारे में इस तरह की खबरें सुनकर। वैसे आपको बता दें कि रीना रॉय खुद भी शत्रुघ्न सिन्हा के साथ शादी करना चाहती थी क्योंकि रीना रॉय से अफेयर रखते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने जब पूनम सिन्हा से शादी कर ली थी तो रीना रॉय कई बार शत्रुघ्न सिन्हा को कहती थी कि तुमने क्या मुझे खिलौना समझा है,

जब चाहा इस्तेमाल किया और जब चाहा छोड़ दिया। इनफैक्ट जब शत्रुघ्न सिन्हा उनसे शादी नहीं कर रहे थे तब रीना रॉय ने शत्रुघ्न सिन्हा को पहला नीलानी के थ्रू 8 दिन का अल्टीमेटम दे दिया था और कहा था कि अगर 8 दिन में शत्रुघ्न सिन्हा ने मुझसे शादी नहीं की तो मैं किसी और से शादी कर लूंगी और उन्होंने ऐसा ही किया पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान के साथ उन्होंने आगे चलके शादी ने की।

Leave a Comment